‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से टकराएगी ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’, विवेक को होगा नुकसान!
By: Geeta Sun, 05 May 2019 9:09:58
आम चुनावों के चलते निर्माता सुरेश ओबेराय की पुत्र विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का प्रदर्शन स्थगित हो गया था, जिसे अब 23 मई के बाद प्रदर्शित करने की इजाजत मिल गई है। निर्माताओं ने इसे 24 मई को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है, जहाँ इसका मुकाबला अब अर्जुन कपूर अभिनीत और राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से होगा।
जब से अर्जुन कपूर की फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है तब से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर बज बन गया है। ट्रेलर बेहद शानदार और दमदार है । ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि विवेक ओबेराय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। अगर पीएम नरेन्द्र मोदी चुनाव के दौरान प्रदर्शित हो जाती तो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर इसको फायदा मिलता जो अब मुश्किल नजर आ रहा है। दर्शकों का उत्साह इस फिल्म को लेकर अब समाप्त हो चुका है।
वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर की धमाकेदार वापसी तय है। इस फिल्म की सफलता एक बार फिर से अर्जुन कपूर को बॉलीवुड का व्यस्त सितारा बना देगी। ट्रेलर में जिन दृश्यों में अर्जुन कपूर नजर आए उसे देखकर तो ऐसा ही महसूस हो रहा है। वैसे भी राजकुमार गुप्ता सितारों से बेहतरीन काम करवाते हैं। गत वर्ष उन्होंने ‘रेड’ में अजय देवगन से जो करवाया वह बेमिसाल था।