‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल ही बना रहे हैं अनुराग बसु

By: Geeta Sun, 19 May 2019 3:12:21

‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल ही बना रहे हैं अनुराग बसु

बीते छह माह से मीडिया में अनुराग बसु की एक अनाम फिल्म की शूटिंग होने व उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी होने के समाचार सुनाई व पढऩे में आ रहे हैं। बीते माह अनुराग बसु की इस फिल्म के सितारे फातिमा सना शेख और राजकुमार राव के दृश्य दर्शकों के सामने आए थे। इससे पहले अभिषेक बच्चन को निर्देश देते और शूटिंग के दृश्य भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। तब से यही कहा जा रहा है कि अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग हो रही है लेकिन कोई इसका नाम नहीं बता रहा था। लेकिन अब बॉलीवुड के गलियारों और मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही है कि जिस फिल्म की शूटिंग अनुराग बसु कर रहे हैं वह उनकी वर्ष 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल ही है।

फिल्म डॉयरेक्टर अनुराग बसु हमेशा अलग तरह की फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं। 2007 में ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफान खान, शरमन जोशी सहित बॉलीवुड के 9 जाने-माने सितारे थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली थी जितनी उम्मीद की जा रही थी, जबकि समीक्षकों ने इस फिल्म की भरपूर तारीफ की थी। फिल्म के संगीत ने हर किसी को फिल्म का नाम याद रखने के लिए मजबूर कर दिया था।

abhishek bachchan,aditya roy kapur,anurag basu,fatima sana shaikh,life in a metro sequel,ludo,entertainment,bollywood ,अनुराग बसु,लाइफ इन ए मेट्रो,लाइफ इन ए मेट्रो रीमेक,लूडो,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड खबरे हिन्दी मे

रिपोट्र्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी लंबे समय से बात कर रहे थे। कुछ समय पहले यह फिल्म फ्लोर पर भी आ चुकी है। अगर स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और ऑदित्य रॉय कपूर जैसे चेहरे होने की बात कही जा रही है। अनुराग बसु की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह आगामी वर्ष जनवरी माह में किसी शुक्रवार को प्रदर्शित हो सकती है। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म का ‘लूडो’ रखा जा सकता है। वैसे अभी तक इस बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com