फिर बदली ‘वन डे’ की प्रदर्शन तिथि, सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट
By: Geeta Tue, 25 June 2019 1:28:02
अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘वन डे’ की प्रदर्शन तिथि एक बार फिर आगे खिसक गई है। पहले यह फिल्म 14 जून और फिर 28 जून को प्रदर्शित होने वाली थी। अब यह 5 जुलाई को प्रदर्शित होगी। फिल्म की कहानी एक जज, पुलिस ऑफिसर और एक क्राइम ब्रांच ऑफिसर के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म का निर्देशन अशोक नंदा ने किया है। फिल्म निर्माताओं को समय पर सेंसर से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है।
फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया, ‘हमें समय पर सेंसर कट्स क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसकी वजह से फिल्म के प्रिंट विदेशी वितरकों को नहीं भेजे जा सके। हम दुनियाभर में एक ही दिन फिल्म रिलीज करना चाह रहे थे। इसलिए हमने निर्माता, निर्देशक और वितरकों की सहमति से फिल्म की रिलीज की तारीख अब पांच जुलाई रखी है।’
केतन पटेल, कमलेश सिंह और स्वाति द्वारा निर्मित और अशोक नंदा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, दीपशिखा, मुरली शर्मा भी हैं। फिल्म की कहानी हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के लापता होने की जांच करने वाले अपराध शाखा के विशेष अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है।