‘तख्त’ को लेकर रोमांचित हैं अनिल कपूर, 4 दशक के करिअर में पहली बार ऐतिहासिक भूमिका में आएंगे नजर

By: Geeta Tue, 26 Mar 2019 2:01:10

‘तख्त’ को लेकर रोमांचित हैं अनिल कपूर, 4 दशक के करिअर में पहली बार ऐतिहासिक भूमिका में आएंगे नजर

हाल ही में इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ में 18 वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ परदे पर नजर आने वाले अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तख्त (Takht)’ को लेकर खासे रोमांचित और उत्तेजित नजर आ रहे हैं। अपने 4 दशक लम्बे करिअर में उन्होंने कभी किसी भी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम नहीं किया है और न ही कभी किसी ऐतिहासिक चरित्र को परदे पर उतारा है। यह पहला मौका है जब वे किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम करते हुए किसी ऐतिहासिक चरित्र को परदे पर उतारेंगे। उनको यह मौका करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘तख्त (Takht)’ में मिला है, जहाँ वे मुगल शहंशाह शाहजहाँ की भूमिका में नजर आएंगे।

करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनने वाली ‘तख्त (Takht)’ शाहजहाँ के दो बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब की कहानी है जो सिंहासन को पाने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर के अतिरिक्त रणवीर सिंह और विक्की कौशल में नजर आएंगे। यह दोनों दारा शिकोह और औरंगजेब का परदे पर उतारेंगे। करण जौहर की यह फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें इन तीनों के अतिरिक्त करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपने अभिनय का जौहर दिखाती नजर आएंगी। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस फिल्म में शाहजहाँ की बेटी जहाँआरा की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं आलिया इस फिल्म में दारा शिकोह की पत्नी और जाह्नवी कपूर औरंगजेब की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी। करण जौहर इस वर्ष के तीसरी तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। अभी तक उन्होंने इसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा नहीं की है।

बात करें अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की तो वे इस फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस वर्ष 22 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं। इसके साथ ही वे अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ बिंद्रा बॉयोपिक पर भी काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com