अनीस बज्मी की फिल्म में दिखाई देगी कार्तिक के साथ दिशा पटानी

By: Geeta Tue, 19 Feb 2019 7:23:50

अनीस बज्मी की फिल्म में दिखाई देगी कार्तिक के साथ दिशा पटानी

दिशा पटानी (Disha Patani) का करिअर अब गति पकडऩे लगा है। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी-2’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाली दिशा इन दिनों सलमान खान के साथ ‘भारत (Bharat)’ में नजर आने की तैयारी कर रही हैं। सलमान खान ने उनको ‘भारत (Bharat)’ के लिए दिए गए सहयोग को देखते हुए अपनी एक और फिल्म का ऑफर किया है। बॉलीवुड के गलियारों में अभी सलमान खान के साथ दिशा की दूसरी फिल्म की बात चर्चाओं में ही थी कि अब उनको एक और बड़े बैनर की फिल्म का प्रस्ताव मिल गया है। बताया जा रहा है कि टी सीरीज के भूषण कुमार ने अपने बैनर की अगली फिल्म के लिए उन्हें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अपोजिट साइन किया है।

anees bazmee,disha patani,kartik aaryan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अनीस बज्मी,कार्तिक आर्यन,दिशा पटानी,दिशा पटानी की खबरे हिंदी में,कार्तिक आर्यन की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

लम्बे समय से चर्चा थी कि निर्देशक अनीस बज्मी अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन और दिशा पटानी को कास्ट कर सकते हैं। सोमवार को निर्माताओं ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। शूटिंग इसी साल जून जुलाई में शुरू होगी। कार्तिक फिलहाल ‘पति पत्नी और वो’ में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वे आगामी 1 मार्च को प्रदर्शित होने वाली ‘लुका छिपी’ का प्रमोशन भी कर रहे हैं, वहीं दिशा ‘भारत’ में जुटी हुई हैं। दोनों इस फिल्म के जरिये पहली बार साथ काम करेंगे। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

अनीस इन दिनों जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ में जुटे हुए हैं। वे इस फिल्म की शुरूआत सम्भवत: ‘पागलपंती’ की शूटिंग पूरी होने के बाद करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com