अमिताभ बच्चन के दो ट्वीट हुए वायरल, ‘कैलास’ या ‘कैलाश’ सही शब्द की तलाश में यूजर्स

By: Geeta Wed, 22 May 2019 4:25:08

अमिताभ बच्चन के दो ट्वीट हुए वायरल, ‘कैलास’ या ‘कैलाश’ सही शब्द की तलाश में यूजर्स

अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हैं और उनके ट्वीट भी खूब वायरल होते हैं। अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने प्रशंसकों से रोजाना विचार साझा करते हैं और कई बार तो अपने फैन्स के सुविचारों को ही वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। अमिताभ बच्चन का एक नया ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ‘कैलास और कैलाश’ की बात कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा है, एक्सटेंडिड फैमिली के सदस्य मेरे प्रिय सुधीर ने कैलास और कैलाश के बीच में अंतर समझाया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा है कि कैलासवासी यानी स्वर्गवासी होता है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, ‘संस्कृत में ‘के’ अक्षर का अनुभव को ‘कै’ कहते हैं। जैसे केवल का अनुभव है कैवल्य। इसी तरह केवल विलास का अनुभव है कैलास यानी स्वर्ग।’

अमिताभ बच्चन के यह ट्वीट अब हर जगह वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर प्रशंसकों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह भी जंग छिड़ गई है कि सही शब्द ‘कैलास’ है या ‘कैलाश’। इस ट्वीट को अब तक हजारों बार लाइक किया जा चुका है और साथ ही प्रशंसक उनके संस्कृत के ज्ञान को लेकर उनकी सराहना भी कर रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com