अमिताभ बच्चन ने स्वयं को कहा ‘बेसुरा’, श्रोताओं ने पसन्द किए हैं गीत
By: Geeta Fri, 03 May 2019 00:44:05
अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में खासी लोकप्रियता अर्जित की है। राकेश कुमार निर्देशित फिल्म ‘नटवरलाल’ में उन्होंने पहली बार अपनी आवाज का जादू जगाया। इस फिल्म में उनके द्वारा गाया गया गीत ‘मेरे पास आओ मेरे दोस्तों इक किस्सा सुनो’ आज भी दर्शकों व श्रोताओं को बहुत पसन्द आता है। फिल्मों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में स्वयं को ‘बेसुरा’ गायक बताया है। अमिताभ बच्चन ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’, ‘होरी खेले रघुवीरा’, ‘मैं यहाँ तू वहाँ’, ‘एकला चलो रे’ और ‘शावा शावा’ जैसे मशहूर गीत गा चुके हैं। उन्होंने बुधवार रात अपने ब्लॉग में लिखा, ‘अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है। इस बिल्कुल ‘बेसुरे’ गायक के चार गाने और उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव नहीं होगा।
76 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि उनके पास कुछ और भी काम हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है। काम की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने तमिल फिल्मों में डेब्यू किया है और कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने अक्षय कुमार की ‘कंचना’ की रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को साइन किया है, जिसमें वे एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे।