‘बदला’ का पहला गीत, भावनाओं का ज्वार उठाता और कानों को सुकून देता ‘क्यों रब्बा. . .’

By: Geeta Wed, 20 Feb 2019 2:35:54

‘बदला’ का पहला गीत, भावनाओं का ज्वार उठाता और कानों को सुकून देता ‘क्यों रब्बा. . .’

आगामी माह की 8 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म ‘बदला (Badla)’ का पहला गीत ‘क्यों रब्बा. . .’ को जारी कर दिया गया है। एक-दो बार सुनने के बाद यह गीत श्रोताओं पर गहरा असर छोडऩे में कामयाब होता है। इस गीत के बोलों को कुमार ने लिखा, अरमान मलिक ने गाया और अमाल मलिक ने इसे संगीतबद्ध किया है। अरमान मलिक की आवाज मखमखी आवाज है। वे रोमांटिक और भावनात्मक दोनों प्रकार के गीतों को बखूबी गाते हैं।

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी ‘बदला’ का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेडचिलीज के अन्तर्गत किया गया है। इस फिल्म में विशेष भूमिका में स्वयं शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। अमिताभ-तापसी की ‘पिंक’ के बाद यह दूसरी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। हालांकि दोनों ही फिल्मों का विषय अलग-अलग रहा है। ‘पिंक’ जहाँ बलात्कार पीडि़ता की कहानी कहती है तो वहीं ‘बदला’ एक मर्डर मिस्ट्री है। सुजॉय घोष इस फिल्म से पहले दर्शकों को ‘कहानी’ और ‘कहानी-2’ के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन के साथ ‘तीन पत्ती’ दे चुके हैं। तापसी के साथ वो पहली बार काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com