4थे सप्ताह में ‘बदला’, कमाई 81 करोड़ के पार, 100 करोड़ी होना मुश्किल
By: Geeta Mon, 01 Apr 2019 4:03:50
वैश्विक स्तर पर 120 करोड़ का कारोबार कर चुकी अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने 4थे सप्ताह में भी मजबूती के साथ खड़ी है। इस फिल्म ने 4थे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ का कारोबार किया है। तरण आदर्श ने इसके आंकडों को जारी करते हुए बताया है कि शुक्रवार को 70 लाख, शनिवार को 1.20 करोड़ और रविवार को 1.45 करोड़ का कारोबार करने वाली ‘बदला’ ने अपना कारोबार 81.79 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर अब यह उम्मीद होने लगी है कि यह इस वर्ष की 100 करोड़ी फिल्मों में शामिल हो सकती है। हालांकि इसका 100 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि उसके लिए उसे 18 करोड़ का कारोबार और करना होगा। आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का प्रदर्शन होने जा रहा है।
#Badla continues its energetic performance... Biz witnesses an upturn on [fourth] Sat and Sun... Had crossed *lifetime biz* of #102NotOut and #Pink earlier, crosses *lifetime biz* of #Piku now... [Week 4] Fri 70 lakhs, Sat 1.20 cr, Sun 1.45 cr. Total: ₹ 81.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2019
एक नजर बदला के अब तक के कारोबार पर—
पहला सप्ताह—38 करोड़
दूसरा सप्ताह—29.32 करोड़
तीसरा सप्ताह—11.12 करोड़
4था वीकेंड—3.35 करोड़
कुल कमाई—81.79 करोड़
इसके साथ ही ‘बदला’ ने गत वर्ष आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ और स्वयं अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘पीकू’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। ‘अंधाधुन’ ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 75.60 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण अभिनीत पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार किया था। इन तीनों फिल्मों में एक ही समानता है कि यह तीनों कंटेंट आधारित फिल्में हैं और इसमें से अंधाधुन व बदला तो मर्डर मिस्ट्री हैं। दर्शकों ने दोनों को बेइंतहा प्यार दिया है। ‘बदला’ 8 मार्च को प्रदर्शित हुई है। यह अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती के साथ जमी हुई है।
#Badla biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2019
Week 1: ₹ 38 cr
Week 2: ₹ 29.32 cr
Week 3: ₹ 11.12 cr
Weekend 4: ₹ 3.35 cr
Total: ₹ 81.79 cr
India biz. SUPER HIT.
तापसी पन्नू ने एक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि ‘बदला’ ने वैश्विक स्तर पर 110 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। होली के मौके पर प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ‘बदला’ पर कोई असर नजर नहीं आया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन का सफर पूरा करते हुए दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम फहराने में सफलता प्राप्त की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 81.79 करोड़ कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पिछली दो फिल्मों 102 नॉट आउट और पिंक को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त कर ली है। फिल्म को पहले सप्ताह में जहां 38 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी वहीं दूसरे सप्ताह में ‘बदला’ ने 29.32 करोड़ रूपये की कमाई की। 3रे वीकेंड में इसने बॉक्स ऑफिस पर 7.47 करोड़ का कारोबार किया है। यह दूसरा मौका है जब अमिताभ और तापसी की जोड़ी एक साथ परदे पर अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब हुई है। इसी के साथ ‘बदला’ तापसी पन्नू के करिअर की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है।
‘बदला’ ने धीमी शुरूआत जरूर की थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म ने अपनी कमाई में उल्लेखनीय विस्तार दिया है। देश में मात्र 750 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने दमदार विषय, उम्दा अभिनय और कसावट भरे निर्देशन के बलबूते पर यह अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफल हुई है। 30 करोड़ के मध्य बजट में बनी यह फिल्म अब निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ और तापसी के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।