हाई रेटिंग के चलते बार-बार टीवी चैनल पर आती है ‘सूर्यवंशम’, 21 मई को पूरे किए 20 साल

By: Geeta Wed, 22 May 2019 12:55:02

हाई रेटिंग के चलते बार-बार टीवी चैनल पर आती है ‘सूर्यवंशम’, 21 मई को पूरे किए 20 साल

अमिताभ बच्चन की वर्ष 1999 में 21 मई को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ ने अपने प्रदर्शन के 20 साल पूरे किये। अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिका से सजी इस फिल्म को मात्र 7 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12.65 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि इतनी बड़ी सफलता के बाद भी इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन तेलुगू फिल्मों के जाने-माने निर्देशक ई.वी.वी. सत्यनारायण ने किया था। यह उनकी पहली और आखिरी डेब्यू हिन्दी फिल्म रही है। मूल रूप से ‘सूर्यवंशम’ 1997 में आई तमिल फिल्म ‘सूर्ववंशम’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बार-बार टीवी चैनलों पर दिखाने के चलते चर्चा चलती रहती है। इसका कारण यह है कि छोटे परदे पर भी दर्शक बार-बार देखने के बावजूद इससे बोर नहीं होते हैं। कई लोगों ने इस दौरान ये आरोप लगाया कि फिल्म को जबरन टीवी पर बार-बार दिखाया जाता रहा है. इसका जवाब हाल में बिग-बी ने दिया है।

amitabh bachchan,sooryavansham,sooryavansham completed 20 years,entertainment,bollywood ,अमिताभ बच्चन,सूर्यवंशम,सूर्यवंशम 20 साल

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सूर्यवंशम सोनी टीवी पर जबरन दर्शकों को बार-बार दिखाई जा रही है। बल्कि फैक्ट ये है कि इसकी हाई रेटिंग की वजह से इसे बार-बार प्रसारित किया जाता है। सैट मैक्स और सोनी को एक बयान जारी करके पिछले 20 साल में बने इस रिकॉर्ड पर सफाई दे देनी चाहिए।’

साल 1999 में रिलीज हुई सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था। उन्होंने पिता और बेटे दोनों का किरदार खुद ही किया था। फिल्म की कहानी थी एक ऐसे अनपढ़ बेटे के बारे में जो अपने पिता की ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाने और तिरस्कृत होने के बाद खुद को साबित करने निकल पड़ता है। महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने तब कुल 12 करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com