‘गुलाबो सिताबो’: अमिताभ के साथ आयुष्मान, शूजित सरकार, बेहतरीन तिकड़ी एक साथ
By: Geeta Wed, 15 May 2019 1:03:38
अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों में कई सारी फिल्मों को साइन किया है। यही हाल युवा अभिनेता आयुष्मान खुराना का है। गत वर्ष उनके द्वारा दी गई दो बड़ी हिट फिल्मों ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ के बाद उन्होंने करीब आधा दर्जन फिल्मों को साइन किया है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अब एक साथ परदे पर आने की तैयारी में हैं। दो दिन पूर्व अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर निर्माता निर्देशक शूजित सरकार की अगली फिल्म साइन करने की घोषणा की थी। अब इस फिल्म का नाम तय कर दिया गया है। इसका शीर्षक है ‘गुलाबो सिताबो’ जिसमें उनके साथ पहली बार आयुष्मान खुराना काम करते नजर आएंगे।
ji haan ye hai "gulabo sitabo" ki jodiyaan .. Lucknow में होगी इनकी टक्कर !🙏🙏❤️🌹🌹 https://t.co/SgWBFXdojf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2019
शूजित सरकार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। एक बेहतरीन तिकड़ी पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएगी। शूजित सरकार इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ ‘शू बाइट’, ‘पीकू’ और ‘पिंक’ में काम कर चुके हैं और आयुष्मान खुराना को शूजित सरकार ने ‘विक्की डोनर’ के जरिये डेब्यू करवाया था।
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए बताया है कि उनकी यह फिल्म आगामी महीने फ्लोर पर जाएगी और इसे इसी वर्ष नवम्बर में प्रदर्शित किया जाएगा।