‘बदला’ का प्रमोशनल वीडियो शूट, अमिताभ के साथ नजर आए शाहरुख

By: Geeta Sat, 23 Feb 2019 5:47:14

‘बदला’ का प्रमोशनल वीडियो शूट, अमिताभ के साथ नजर आए शाहरुख

आगामी 8 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ अपने ट्रेलर जारी होने के बाद दर्शकों में उत्सुकता जगाने में कामयाब हो गई है। वर्ष 2006 में ‘कभी अलविदा ना कहना’ में एक साथ नजर आए यह दोनों सितारे बदला में एक साथ नजर आएंगे। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन जहाँ लीड रोल में हैं, वहीं शाहरुख खान इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।

हाल ही में इस फिल्म के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया गया है, जिसमें यह दोनों सितारे ‘बदला’ पर चर्चा तो कर ही रहे हैं, साथ ही शाहरुख खान अमिताभ बच्चन ने उनके 50 साल के करिअर—सात हिन्दुस्तानी से लेकर बदला तक—के बारे में बात करते हैं। इस आपसी बातचीत में इन दोनों सितारों ने उन लम्हों को याद किया, जब उन्होंने एक साथ कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, भूतनाथ, भूतनाथ रिटन्र्स और कभी अलविदा ना कहना में काम किया था। उन क्षणों को याद करते हुए दोनों के चेहरों पर गर्व की मुस्कान नजर आई।

badla,amitabh bachchan,taapsee pannu,Shah Rukh Khan,amitabh bachchan shah rukh khan,big b srk,srk,big b,amitabh bachchan photos,badla amitabh bachchan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अमिताभ बच्चन,तापसी पन्नू,बदला,शाहरुख खान,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘बदला’ मूल रूप से स्पेनिश फिल्म द इनविजीबल गेस्ट का आधिकारिक हिन्दी रूपान्तरण है, जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है। सुजॉय इससे पहले भी अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार फिर से पीडि़त और उसके बचाव में आए वकील की भूमिका में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदर्शित होने वाली ‘बदला’ में दोनों एक बार फिर से ‘पिंक’ के किरदारों को जीते नजर आएंगे। लेकिन इस बार दोनों का अंदाज कुछ जुदा होगा। ‘पिंक’ में तापसी रेप पीडि़ता थी, जबकि यहाँ वो खून के इल्जाम में फंसी युवती हैं, जिनके बचाव के लिए क्रिमिनल लॉयर के रूप में अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने पिछले 40 सालों में एक भी केस नहीं हारा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com