मकान मालिक और किरायेदार के खट्टे मीठे रिश्तों पर आधारित है ‘गुलाबो सिताबो’, कहानी हुई लीक
By: Geeta Thu, 16 May 2019 11:55:47
जूही चतुर्वेदी लिखित और शूजित सरकार निर्देशित फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कहानी लखनऊ पर आधारित है और यह एक मकान मालिक और किरायेदार के रिश्ते के बीच होने वाले झगड़ों से उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर बनी हास्य फिल्म है। इस फिल्म को देखते वक्त दर्शकों को दिग्गज निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की याद आएगी।
‘गुलाबो सिताबो’ में मकान मालिक और किराएदार की इस कहानी में, उनके बीच के खट्टे-मीठे रिश्ते को एक कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा के रूप में दिखाया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में दबंग मकान मालिक और किराएदार के रूप में कौन नजर आएगा। वैसे उम्मीद की जा रही है कि मकान मालिक के रूप में अमिताभ और किरायेदार के रूप में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे।
फिल्म में असल जिंदगी की घटनाओं और दैनिक जीवन की विविधताओं से संबंधित गाने होंगे, जो इसे एक मजेदार फिल्म बनाएंगे। ‘गुलाबो सिताबो’ को दो महीने के शेड्यूल में शूट किया जाएगा। यह फिल्म इस जून में फ्लोर पर जाएगी और इसे नवम्बर माह मेें प्रदर्शित किया जाएगा। शूजित इन दिनों रूस में अपनी फिल्म ‘उधमसिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग को बीच में रोककर ‘गुलाबो सिताबो’ को लगातार दो महीने के शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। अमिताभ और आयुष्मान की इस फिल्म को खत्म करने के बाद शूजित वापस अपनी बॉयोपिक फिल्म ‘उद्यम सिंह’ की शूटिंग करेंगे।