अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर पुलिस ने किया रिकवर

By: Pinki Wed, 06 Jan 2021 09:38:18

अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर पुलिस ने किया रिकवर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का इंस्टाग्राम अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया था। हालांकि, शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुई महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने सिर्फ एक घंटे के भीतर इसे रिकवर कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमीषा पटेल ने उनसे शिकायत की थी कि उनके पास एक मेसेज आया था जिसमें कॉपीराइट वॉइलेशन की बात कही गई थी। जब उन्होंने मामला समझने के लिए मेसेज के लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ऐसी फेक साइट पर पहुंच गईं जहां पर पहुंचने पर उनका अपने अकाउंट पर कोई कंट्रोल ही नहीं रहा। इसके बाद सोमवार को अमीषा ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

हैकर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किया डाटा

एक अधिकारी ने आगे बताया कि, 'हैकर ने अकाउंट को ब्लॉक कर उस पर मौजूद सामग्री को डिलीट कर दिया था। हमने इंस्टाग्राम से संपर्क कर सभी सामग्री के साथ अकाउंट को बहाल करवा दिया है।'

अमीषा पटेल ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि उनका ईमेल और ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था।

नीदरलैंड से भेजा गया था हैकिंग वाला लिंक

पुलिस अधिकारी ने हैकर की जानकारी देते हुए कहा कि, 'वह फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है। अमीषा की तरह ही ऐक्टर शरद केलकर का भी अकाउंट हैक कर लिया गया है और उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले हाल में फराह खान और विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिए गए थे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com