ढाई करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में फंसी अमीषा पटेल, कोर्ट में पहुँचा मामला

By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 7:25:59

ढाई करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में फंसी अमीषा पटेल, कोर्ट में पहुँचा मामला

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड सितारें कानूनी पचड़ों में पड़ते दिख रहे हैं। हाल तक निर्मात्री प्रेरणा अरोड़ा जेल में रहीं। अभिनेता आयुष्मान खुराना पर ‘ड्रीम गर्ल’ नामक फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा, मामला मुम्बई हाईकोर्ट में चल रहा है। अब बीते जमाने की अभिनेत्री अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। मामला रांची लोअर कोर्ट में है। झारखण्ड के निर्माता अजय कुमार सिंह उन्हें कोर्ट में घसीट चुके हैं। अमीषा पर ढाई करोड़ न लौटाने के आरोप हैं। यह राशि अजय ने अमीषा को फिल्म देसी मैजिक की मेकिंग और पब्लिसिटी में लगाने को दी थी।

ameesha patel,ameesha patel trolled,ameesha patel rs 2.5 crore fraud,ameesha patel fraud,ameesha patel trouble,ameesha patel case ,अमीषा पटेल,ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का मामला,अमीषा पटेल ढाई करोड़ की धोखाधड़ी

अजय कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने पिछले साल फिल्म के लिए पैसे लिए थे। एग्रीमेंट के मुताबिक उन्हें फिल्म बनने के बाद पूरे पैसे लौटाने थे।

ameesha patel,ameesha patel trolled,ameesha patel rs 2.5 crore fraud,ameesha patel fraud,ameesha patel trouble,ameesha patel case ,अमीषा पटेल,ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का मामला,अमीषा पटेल ढाई करोड़ की धोखाधड़ी

सितम्बर में अमीषा ने तीन करोड़ के चैक दिए, मगर वे बाउंस हो गए। उसके बाद उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने टालना शुरू कर दिया। कोर्ट में जाने से पहले उन्हें कई बार लीगल नोटिस भी भेजा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com