‘कलंक’ का प्रमोशन शुरू, सुपर डांसर-3 के सैट पर नजर आए सितारे
By: Geeta Tue, 26 Mar 2019 1:25:29
करण जौहर (Karan Johar) की आगामी फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दो सप्ताह पहले जारी कर दिया गया है। अब फिल्म के सितारों ने इसका प्रमोशन करना शुरू कर दिया है। फिल्म की स्टार कास्ट अपने-अपने तरीके से इसको प्रमोट करने में जुट गई है।
हाल ही में इस फिल्म के तीन युवा सितारों आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इसके प्रमोशन की शुरूआत अनुराग बसु, गीता माँ और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा जज किए जा रहे डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-3 (Super Dancer - 3)’ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस शो में इन तीनों ने जहाँ अपनी फिल्म को प्रमोट किया वहीं सैट पर उपस्थित डांसिग स्टार के साथ जमकर नाच गाना भी प्रस्तुत किया। सैट पर आलिया, वरुण और सोनाक्षी सिन्हा की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। ‘कलंक (Kalank)’ का निर्माण करण जौहर और इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
जब से फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है तभी से इसके भव्य सैट्स की तारीफ हो रही है। इस फिल्म के सैट्स की तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों से की जा रही है। पहली ऐसा हुआ है जब करण जौहर ने अपनी किसी फिल्म को फिल्माने के लिए इस तरह के भव्य सैट्स का उपयोग किया है।
‘कलंक’ (Kalank) एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे करण जौहर (Karan Johar) के पिता यश जौहर वर्ष 2003 में बनाना चाहते थे। उनके पिता की इच्छा थी कि करण जौहर इस फिल्म का निर्देशन स्वयं करें।
जिन दिनों करण जौहर इस फिल्म की कहानी पर काम कर रहे थे, तभी अचानक से उनके पिता की मृत्यु हो गई जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म पर काम करना बन्द कर दिया लेकिन वे चाहते थे कि उनके पिता की इच्छा को जरूर पूरा किया जाए।
15 साल के लम्बे इंतजार के बाद उनका यह सपना पूरा हो रहा है और यश जौहर की महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक’ आगामी 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।