‘सडक़-2’ की शूटिंग शुरू, आलिया ने लिखा इमोशनल पोस्ट, महेश भट्ट की निर्देशन में वापसी
By: Geeta Sun, 19 May 2019 4:01:48
अपने तय शुदा समय पर महेश भट्ट ने अपने बैनर विशेष फिल्म्स के अन्तर्गत अपने निर्देशन में वापसी वाली फिल्म ‘सडक़-2’ की शूटिंग 18 मई रात से शुरू कर दी है। संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर और पूजा भट्ट के साथ गुलशन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे सरीखी सितारों के साथ बनने वाली यह फिल्म इसी वर्ष 15 नवम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में अभी से बज है कि यह प्रदर्शन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोडऩे में सफल होगी।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी आलिया भट्ट ने अपनी एक पोस्ट के जरिये दी है। आलिया ने बीती शाम ही ‘सडक़ 2’ के सेट से ली गई पहली तस्वीर को साझा किया है। आलिया ने तस्वीर को साझा करने के साथ ही साथ कैप्शन में दिल को छू लेने वाली बातें लिखी हैं। आलिया ने लिखा है कि, ‘आज सडक़ 2 का पहला दिन है और यह मेरे पापा हैं जोकि अब मेरे निर्देशक हैं, उन्होंने ही इस क्लैप को पकड़ा हुआ है।’ आलिया आगे लिखती है कि, ‘मैं कुछ ही दिन में शूटिंग शुरू कर दूंगी और ईमानदारी से कहूं तो मुझे डर लग रहा है। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं एक छोटा सा चूहा हूं जोकि एक सुंदर और इमोशन से भरे पहाड़ों से कूदने की कोशिश कर रहा है।’
इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे जैसे धाकड़ कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है। फिल्म की स्टारकास्ट को देखते हुए साफ है कि ये आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी। फिलहाल तो बात की जाए फिल्म की रिलीज डेट की तो ये इसी साल 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।