अपनी कहानी पर निर्भर होती हैं व्यावसायिक फिल्में : आलिया भट्ट

By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:33:43

अपनी कहानी पर निर्भर होती हैं व्यावसायिक फिल्में : आलिया भट्ट

आगामी महीने 17 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ के प्रमोशन का दौर शुरू हो गया है। इन दिनों आलिया (Alia Bhatt) इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। उनके साथ फिल्म के दूसरे सितारे भी यही काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आलिया (Alia Bhatt) ने कहा कि व्यावसायिक फिल्में वास्तव में अपनी कहानियों पर निर्भर होती हैं। अगर आप राजी, स्त्री और बधाई हो जैसी फिल्में देखें, ये कम बजट की फिल्में हैं लेकिन इन्होंने व्यावसायिक रूप से अच्छा काम किया। सच्चाई ये है कि व्यावसायिक फिल्में पूरी तरह से अपनी कहानी पर निर्भर होती हैं और बाकी सब कुछ इसके बाद आता है।

alia bhatt,kalank,kalank promotion,karan johar,varun dhawan,Salman Khan,inshallah,sonakshi sinha,alia bhatt movies,alia bhatt news,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,कलंक,कलंक प्रमोशन,करण जौहर,सलमान खान,इंशाल्लाह,वरुण धवन,रणबीर कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

आलिया (Alia Bhatt) को हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवॉड्र्स में राजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। आलिया ने कहा, यह सिर्फ शुरुआत है। अभी बहुत कुछ करना है लेकिन यह साल बहुत सकारात्मकता के साथ शुरू हुआ है। इससे जिम्मेदारी के एहसास पर उन्होंने कहा, भारत की नागरिक के तौर पर मैं हमेशा ही जिम्मेदार महसूस करती हूं, चाहे मैं बड़ी स्टार हूं या नहीं। मुझे लगता है कि सभी को जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। सिर्फ मुझे ही क्यों।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com