शादी से पहले आलिया भट्ट ने बताया अपनी बेटी का नाम, रणबीर कपूर से अफेयर के हैं चर्चे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Feb 2019 6:53:36

शादी से पहले आलिया भट्ट ने बताया अपनी बेटी का नाम, रणबीर कपूर से अफेयर के हैं चर्चे

बर्लिन फिल्म समारोह (Berlin Film Festival) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का प्रीमियर किया गया जहाँ पर इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने बहुत सराहा है। भारतीय समीक्षकों ने जमकर इसकी तारीफ की है। हाल ही में आलिया भट्ट अपनी फिल्म गली बॉय का प्रमोशन करने के लिए डांस रियेलिटी शो सुपर डांसर में पहुंची थीं। इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने आलिया का नाम गलती से आलमा बोल दिया। इस बार आलिया ने कहा- आलिया बहुत ही सुंदर नाम है, मै अपनी बेटी का नाम आलमा ही रखूंगी।

बता दे, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गली बॉय इस हफ्ते रिलीज को तैयार हैं। वहीं, दूसरी तरफ आलिया और रणबीर का अफेयर काफी चर्चाओं में हैं। रणबीर कपूर के फैन्स इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आलिया ने बताया कि वह अपनी होने वाली बेटी का क्या नाम रखने वाली हैं।

alia bhatt,ranbir kapoor,gully boy,ranveer singh,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,गली बॉय,रणवीर सिंह,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बच्चों के लिए मुझे शादी कर लेनी चाहिए

आलिया ने इससे पहले जीक्यू मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि - जब मुझे लगेगा कि अब मुझे बच्चे करने चाहिए तब मैं शादी कर लूंगी । आलिया कहती हैं कि- मुझे हमेशा लगता है कि बच्चों के लिए मुझे शादी कर लेनी चाहिए । आलिया के मुताबिक- जब सही समय आएगा तो मैं शादी भी करूंगी और बच्चे भी करूंगी।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि वह रणबीर कपूर को देख अपने डायलॉग भूल जाती हैं। आलिया ने कहा- मैं आमतौर पर अपने डायलॉग्‍स को अच्छी तरह से याद करती हूं, मैं एक सीन करते समय अपनी लाइनों को कभी नहीं भूलती।

आलिया कहती हैं- जब मैं रणबीर (Ranbir Kapoor) को एक्टिंग करते हुए देखती हूं, तो मैं कई बार अपने डायलॉग्स को भूल जाती हूं। वह इतनी आसानी से एक्टिंग करते हैं। मैं बस उन्‍हें देखती रहती हूं। मैं अपने प्रदर्शन के बारे में भूल जाती हूं। रणबीर की आंखे बेहद ऑनेस्ट और सिंपल हैं।

alia bhatt,ranbir kapoor,gully boy,ranveer singh,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,गली बॉय,रणवीर सिंह,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बता दे, आलिया भट्ट गली बॉय में एक मुस्लिम महिला का रोल निभा रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक स्ट्रीट रैपर के रोल में हैं। उनकी यह फिल्म आगामी 14 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें ऐसा लगता था कि बॉलीवुड में वो कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे।

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कहना है कि एक समय था जब उन्हें लगता था कि वह बॉलीवुड में कभी कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका कोई फिल्मी जुड़ाव नहीं था। रणवीर ने कहा, संघर्ष के दिनों में मुख्य कलाकार बनने का एहसास शायद बहुत दूर था। मैं 10वीं में था। मुझे एहसास हुआ कि मेरा सपना शायद कभी सच नहीं होगा क्योंकि मेरे आसपास के अधिकांश लोग गैर फिल्म बिरादरी से थे। अभिनेता ने अभिनय करियर में अपने शुरुआती दिनों के बारे में ‘स्टारी नाइट्स 2 ओह!’ के एक एपिसोड में यह बात कही है। इसका प्रसारण रविवार को जी कैफे पर होगा।

alia bhatt,ranbir kapoor,gully boy,ranveer singh,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर,गली बॉय,रणवीर सिंह,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

उन्होंने कहा, ‘मैंने उस चीज के लिए समझौता करना उचित समझा जो मेरी पहुंच के भीतर है। इसलिए, मैंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का फैसला किया और मुझे टाल मटोल के कारण कक्षाओं के लिए पंजीकरण करने में देरी हो गई, जिसके बाद यह पता लगा कि नॉन-मेजर्स के लिए एक्टिंग क्लास में एक स्लॉट खाली था, इसलिए मैंने उसमें दाखिला ले लिया। मुझे मेरे प्रशिक्षक ने पहले दिन परफॉर्म करने को कहा और सभी को मेरी परफॉर्मेस पसंद आई और उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं एक कलाकार हूं।

इसके अलावा आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करेंगे। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। रणबीर और आलिया इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल कलंक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर (Karan Johar) की पीरियड फिल्म तख्त में भी काम करेंगी। वहीं, आलिया पहली बार अपने पिता के डायरेक्शन में सड़क 2 में काम करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com