सफलता के लिए फिर अक्षय कुमार के पास पहुँचे विपुल, क्या बदलेगा ‘वक्त’
By: Geeta Thu, 20 June 2019 09:12:51
कभी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ लगातार सफल फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह एक बार फिर से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम करने जा रहे हैं। एक्शन रिप्ले की असफलता के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्में बनाने वाले विपुल ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन किया है। बताया जा रहा है कि अक्षय रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ के बाद इस फिल्म को शुरू कर सकते हैं। खबर है कि विपुल ने अक्षय की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक अलग तरह की कहानी लिखी है, जो आज के भारत से पूरी तरह कनेक्ट करती है।
एक बातचीत में विपुल शाह (Vipul Shah) ने कहा है कि पिछले 5 सालों में देश में बहुत बदलाव आया है। लोगों के सोचने के तरीके से लेकर उनके रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है। इस बदलाव को देखते हुए फिल्मों में भी अलग कॉन्टेंट की बहुत जरूरत है। मेरी नई फिल्म इस नए भारत की सोच पर आधारित है।
अब तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मैंने 4 फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सही मायनों में हितैषी कलाकार हैं। वह साल में 4 से 5 फिल्में करके इंडस्ट्री में 100 से 150 परिवारों की रोजी-रोटी चलाने का काम करते हैं। फिलहाल मैं सिर्फ सूर्यवंशी की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा हूंए ताकि अपनी फिल्म के लिए अक्षय कुमार से डेट्स तय कर सकूं। अक्षय कुमार मेरी फिल्म की कहानी सुन चुके है। उन्हें फिल्म की कहानी खूब पसंद भी आई है।