अक्षय ने चली चाल, ट्रैप हुए सलमान, ईद से 3 सप्ताह पहले और ईद के 2 सप्ताह बाद करेंगे फिल्मों का प्रदर्शन
By: Geeta Sun, 19 May 2019 2:49:36
फिल्म उद्योग में सलमान खान और अक्षय कुमार को अच्छे दोस्तों के रूप में जाना जाता है। अपने शुरूआती दौर में अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्मों में सह नायक के तौर पर काम भी किया है और सलमान खान भी अक्षय कुमार की फिल्म में मेहमान भूमिका के रूप में नजर आ चुके हैं। लेकिन वर्तमान में इन दोनों की आगामी वर्ष ईद पर बॉक्स ऑफिस पर होने वाली भिडंत की चर्चा ज्यादा है। हालांकि अब अक्षय कुमार ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित नहीं होगी। इसके स्थान पर उनकी दूसरी फिल्म ईद के दो सप्ताह बाद 5 जून को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ है जिसके प्रदर्शन तिथि की घोषणा कल अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ की है।
एंटरटेनमेंट पोट्र्ल पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव हो सकता है। पोट्र्ल को सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों फिल्मों के टकराव से बचने के लिए एक मीटिंग में फैसला लिया गया है कि ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट में बदलाव किया जाए। सूत्र ने बताया, ‘टीम की एक आंतरिक मीटिंग के बाद, जिसमें अक्षय कुमार समेत सभी लोग शामिल थे, यह फैसला लिया गया है कि वो अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट में बदलाव करेंगे ताकि सलमान खान जो ईद पर अपनी फिल्म की रिलीज के लिए जाने जाते हैं अपनी फिल्म की सोलो रिलीज करवा सकें। इसके ठीक दो हफ्ते बाद अक्षय अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर आएंगे।
यह फैसला अक्षय की फिल्मों के लिए प्रमोशन कैंपेन को देखते हुए भी लिया गया है ताकि एक साथ ही दोनों फिल्मों का प्रचार किया जा सके। इससे भी खास बात यह है कि सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों ही एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इसीलिए वो चाहेंगे कि दोनों की फिल्में ही अच्छा प्रदर्शन करें। इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ 5 जून को ही आ रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा अक्षय कुमार ने कर दी है। ऐसे में सम्भावना इस बात की बनती है कि ‘सूर्यवंशी’ के निर्माता फिल्म को ईद 2020 से कुछ सप्ताह पहले ही प्रदर्शित कर दें। अगर ऐसा होता है तो फिर सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ का प्रदर्शन अक्षय कुमार की दो फिल्मों—सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब के मध्य में होगा।