वर्ष 2019 की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘केसरी’, तोड़ा ‘गली बॉय’ और ‘टोटल धमाल’ का रिकॉर्ड

By: Geeta Fri, 29 Mar 2019 12:56:52

वर्ष 2019 की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘केसरी’, तोड़ा ‘गली बॉय’ और ‘टोटल धमाल’ का रिकॉर्ड

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वर्ष 2019 में प्रदर्शित होकर 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी फिल्मों के कारोबार को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष की पहली ऐसी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसने सिर्फ 7 दिनों के सफर में 100 करेाड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही ‘केसरी (Kesari)’ ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ और अजय देवगन (Ajay Devgn), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) व अनिल कपूर (Anil Kapoor) की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने क्रमश: 8वें और 9वें दिन स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया था। ‘केसरी’ इस वर्ष की 5वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है।

kesari,kesari 100 crore,kesari box office collection,Akshay Kumar,akshay kumar movies,akshay kumar news,parineeti chopra,parineeti chopra movies,parineeti chopra news,ranveer singh,gully boy,ajay devgn,madhuri dixit,anil kapoor,total dhamaal,total dhamaal box office collection,ajay devgn news,madhuri dixit news,kalank,anil kapoor news,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,केसरी,केसरी 100 करोड़,अक्षय कुमार,परिणीती चोपड़ा,सूर्यवंशी,रणवीर सिंह,गली बॉय,अजय देवगन,अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित,टोटल धमाल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने जारी आंकड़े द्वारा बताया है कि अक्षय कुमार की केसरी बुधवार को 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। सात दिन में केसरी ने इस आंकड़े को छुआ।

आइए डालते हैं एक नजर ‘केसरी’ के 7 दिनों के कारोबार पर—

गुरुवार 21 मार्च—21.06 करोड़
शुक्रवार 22 मार्च—16.75 करोड़
शनिवार 23 मार्च—18.75 करोड़
रविवार 24 मार्च—21.51 करोड़ रुपये
सोमवार 25 मार्च—8.25 करोड़ रुपये
मंगलवार—26 मार्च—7.17 करोड़
बुधवार—27 मार्च—6.52 करोड़
कुल कमाई 100.01 करोड़

यह अक्षय कुमार की 10वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। केसरी ने 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ से शुरूआत की थी। इसने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com