चर्चाओं में अक्षय कुमार के दो अंदाज, एक तरफ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, दूसरी तरफ ‘सूर्यवंशी’

By: Geeta Sat, 18 May 2019 6:32:00

चर्चाओं में अक्षय कुमार के दो अंदाज, एक तरफ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, दूसरी तरफ ‘सूर्यवंशी’

अक्षय कुमार की दो फिल्मों की चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा हो रही है। एक फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और दूसरी फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस। एक कॉप ड्रामा है और एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इत्तेफाक की बात यह है कि यह दोनों फिल्में दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक हैं। आज ही अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का लुक जारी किया है। वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर कहा है कि अक्षय कुमार का किरदार बिलकुल अलग अंदाज का होगा।

Akshay Kumar,laxmi bomb,sooryavanshi,akshay kumar new movie,laxmi bomb first look,laxmi bomb release date,sooryavanshi release date,entertainment,bollywood ,अक्षय कुमार,लक्ष्मी बॉम्ब,सूर्यवंशी,लक्ष्मी बॉम्ब फर्स्ट लुक,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘सूर्यवंशी’ में अक्षय एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे। रोहित की पिछली फिल्मों यानी ‘सिंघम सीरीज’ और ‘सिंबा’ में भी सितारे पुलिस अफसर की भूमिका में थे और अक्षय भी उसी भूमिका में हैं। हालांकि रोहित का कहना है कि अक्षय का किरदार अजय और रणवीर के किरदार से बिल्कुल अलग होगा और फिल्म की कहानी भी ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिंघम’ सीरीज से अलग होगी।

इस बारे में एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ ‘सिंबा’ और ‘सिंघम’ से पूरी तरह अलग है। सूर्यवंशी वर्दी नहीं पहनता और वह बहुत ही स्टाइलिश है जबकि ‘सिंबा’ थोड़ा बिगड़ैल टाइप का था। इसके अलावा सूर्यवंशी का डिपार्टमेंट भी काफी अलग तरह का है। एक बात और कि जहां ‘सिंघम’ भ्रष्टाचार से लड़ता है वहीं सूर्यवंशी आतंकवाद से लड़ता है। ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई। ‘सूर्यवंशी’ आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’ से टकराव होगा। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी, करण जौहर और अक्षय कुमार मिलकर कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com