‘केसरी’ को करोड़ों का नुकसान, ऑन लाइन लीक हुई

By: Geeta Fri, 22 Mar 2019 3:58:07

‘केसरी’ को करोड़ों का नुकसान, ऑन लाइन लीक हुई

तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने आम जनता को फायदा पहुँचाते हुए अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की होली के अवसर पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ को ऑनलाइन लीक कर दिया है। यह फिल्म अब मोबाइल पर डाउनलोड करके आसानी से देखी जा रही है। इस फिल्म के लीक होने के साथ ही इस फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को करोड़ों का नुकसान उठाना होगा। फिल्म को बड़ी तादाद में डाउनलोड करके मोबाइल व क्म्प्यूटर पर देखा जा रहा है।

Akshay Kumar,akshay kumar kesari leaked,kesari leaked,tamil rockers,parineeti chopra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अक्षय कुमार,केसरी लीक,केसरी,अक्षय कुमार केसरी,तमिल रॉकर्स,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

गौरतलब है कि ‘केसरी (Kesari)’ सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित हैं जहां ब्रिटिश आर्मी के 21 सिख सिपाहियों ने 10,000 अफगान लड़ाकों से लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी काफी सराहा है और इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की बम्पर कमाई की है। यह इस वर्ष की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने इतना बड़ा कारोबार किया है।

Akshay Kumar,akshay kumar kesari leaked,kesari leaked,tamil rockers,parineeti chopra,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अक्षय कुमार,केसरी लीक,केसरी,अक्षय कुमार केसरी,तमिल रॉकर्स,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘केसरी (Kesari)’ ऐसी इकलौती फिल्म नहीं है। इससे पहले मणिकर्णिका, सिम्बा, टोटल धमाल जैसी बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फिल्मों को ऑनलाइन लीक होने से बचाया जाए लेकिन अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com