‘तगारू’ का रीमेक है रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’, 2020 ईद पर होगा प्रदर्शन
By: Geeta Wed, 24 Apr 2019 12:06:57
दक्षिण भारत की विभिन्न भाषाओं में बनी फिल्मों को रीमेक करने में रोहित शेट्टी को महारथ हासिल है। उनकी पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ भी तमिल फिल्म का रीमेक थी और अब उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी कन्नड भाषा में बनी ‘तगारू’ का रीमेक है। ‘सूर्यवंशी’ में रोहित शेट्टी पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी करण जौहर और अक्षय कुमार के साथ मिलकर कर रहे हैं।
कन्नड भाषा में बनी ‘तगारू’ वर्ष 2018 की सुपर हिट कन्नड़ फिल्मों की सूची में शामिल है। इस फिल्म में अभिनेता शिवराज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हाल ही में करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सोमवार को यह जानकारी दी है कि सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी। यह जोड़ी 9 साल बाद फिर परदे पर एक साथ नजर आएगी। ‘सूर्यवंशी’ उनकी आठवीं फिल्म होगी। इससे पहले वे सात फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों की अन्तिम फिल्म ‘तीस मार खाँ’ थी, जिसका निर्देशन फराह खान ने किया था। इस फिल्म में कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया आइटम नम्बर ‘शीला की जवानी’ खासा लोकप्रिय हुआ था, हालांकि फिल्म असफल रही थी।