एड फिल्मों में छाए ‘पैडमैन’, कमाई के मामले में सिम्बा दूसरे, और मस्तानी 3रे स्थान पर

By: Geeta Wed, 29 May 2019 3:09:16

एड फिल्मों में छाए ‘पैडमैन’, कमाई के मामले में सिम्बा दूसरे, और मस्तानी 3रे स्थान पर

पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी को फिल्मों में काम करने के लेकर पीछे छोड़ दिया है। अक्षय जहाँ वर्ष में 4 फिल्में करते हैं वहीं यह खान तिकड़ी एक ही फिल्म करती है। फिल्मों की संख्या में पीछे छोडऩे के बाद अब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों को विज्ञापन फिल्मों के जरिये होने वाली कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिये बात सामने आई है कि सेलिब्रिटीज द्वारा किए जाने वाली विज्ञापन फिल्मों में अक्षय कुमार 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। उन्होंने खान्स को पछाड़ दिया है। सलमान, आमिर और शाहरुख तो टॉप 5 में भी अपना स्थान नहीं बना सके हैं।

Akshay Kumar,ranveer singh,deepika padukone,Shah Rukh Khan,Salman Khan,aamir khan,entertainment,bollywood ,अक्षय कुमार,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इसके बाद दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह उर्फ सिम्बा आते हैं जो विज्ञापन फिल्मों से 84 करोड़ रुपये सालाना की कमाई कर रहे हैं। बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और सिम्बा जैसी फिल्मों के बाद रणवीर सिंह की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और इसी कारण वे कंपनियों की पसंद बने हुए हैं।

Akshay Kumar,ranveer singh,deepika padukone,Shah Rukh Khan,Salman Khan,aamir khan,entertainment,bollywood ,अक्षय कुमार,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण 75 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अमिताभ बच्चन (72 करोड़ रुपये) चौथे और आलिया भट्ट (68 करोड़ रुपये) के साथ पांचवें नंबर पर हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (56 करोड़ रुपये) के साथ छठे नंबर पर हैं। वैसे भी शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं और यहां भी वे फिसल गए हैं। वरुण धवन (48 करोड़ रुपये) सातवें, सलमान खान (40 करोड़ रुपये) आठवें, करीना कपूर खान (32 करोड़ रुपये) नौवें और कैटरीना कैफ (30 करोड़ रुपये) के साथ दसवें नंबर पर हैं। आंकड़े बताते हैं कि सेलिब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढक़र 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com