‘दे दे प्यार दे’: प्यार के साथ बॉक्सिंग के पंच लगाएंगे अजय देवगन
By: Geeta Wed, 08 May 2019 2:28:55
अजय देवगन की इस वर्ष की दूसरी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ है, जिसमें वे अपनी उम्र से आधी उम्र की नायिका के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इसके साथ ही वे अपने बॉक्सिंग स्किल का प्रदर्शन भी करेंगे। इस फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में हैं। बॉक्सर की भूमिका के लिए लंदन के रेप्टन बॉक्सिंग क्लब के पेशेवर बॉक्सर से ट्रेनिंग ली। हालांकि अजय देवगन ने अपनी मुक्केबाजी की समझ से सभी हैरान कर दिया। यहाँ तक कि उनका ट्रेनर भी उनके मुक्केबाजी के ज्ञान से आश्चर्यचकित था।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में अजय ने अपनी सह कलाकार रकुल प्रीत सिंह के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि यह हमारी पहली फिल्म है। फिल्म में कुछ दृश्य काफी जटिल थे लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस दृश्यों को पूरा किया वह कमाल का था।
‘दे दे प्यार दे के’ बारे में अधिक बात करते हुए 50 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा कि इस फिल्म के प्रोमो में जो दिखाई दे रहा है उससे कहीं अधिक है। यह बहुत अधिक भरोसेमंद है। फिल्म में परिस्थितिजन्य हास्य बेहतरीन है। फिल्म में तब्बू का किरदार दमदार है। जिस तरह से वह स्क्रीन पर चीजों को समझाती है, वह भी सुंदर है। यह अकीव अली की निर्देशित डेब्यू फिल्म है जो आगामी 17 मई को रिलीज होगी।