‘दे दे प्यार दे’: बॉक्स ऑफिस अपडेट, 7 दिन में पार किया 60 करोड़ का आंकड़ा, अब नजर 100 करोड़ पर
By: Geeta Fri, 24 May 2019 7:06:41
गत सप्ताह प्रदर्शित हुई अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन का सफर पूरा कर लिया है। इन 7 दिनों में उसने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म के कारोबार के बारे में लाइफ बैरी डॉट कॉम ने (21 मई) को ही पहले ही बता दिया था यह फिल्म 7 दिन में 60 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। अब उम्मीद की जा रही है कि ‘दे दे प्यार दे’ दूसरे सप्ताह में 100 करोड़ के आंकड़े में छूने में सफल हो जाएगी। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तरण आदर्श के अनुसार, ‘फिल्म दे दे प्यार दे के लिए पहला हफ्ता अच्छा साबित हुआ है। फिल्म ने वीकडेज की अच्छी कमाई के दम पर ठीक-ठाक आंकड़े दर्ज करा लिए हैं। फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कई सारी फिल्में एक साथ आ रही हैं।’
#DeDePyaarDe has two more weekends to score and pack an impressive total [till #Bharat arrives]... Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr, Mon 6.19 cr, Tue 6.10 cr, Wed 5.74 cr, Thu 4.48 cr. Total: ₹ 61.05 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2019
तरण आदर्श ने अपने दूसरे ट्वीट में यह जानकारी भी दी है कि, फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के लिए अच्छा मौका है कि वो अगले दो वीकेंड पर शानदार कमाई कर सके क्योंकि ‘भारत’ से पहले कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। हालांकि अजय देवगन की फिल्म इसका कितना फायदा उठा पाएगी, यह तो आने वाले वीकेंड्स में ही पता चलेगा।
फिल्म को अब तक हासिल हुई कुल कमाई के आंकड़ें-
शुक्रवार, पहला दिन - 10.41 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन - 13.39 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन - 14.74 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन - 6.19 करोड़ रुपये
मंगलवार, पांचवाँ दिन - 6.10 करोड़ रुपये
बुधवार, छठा दिन—5.74 करोड़ रुपये
गुरुवार, सातवाँ दिन—4.48 करोड़ रुपये
कुल कमाई = 61.05 करोड़ रुपये
निर्देशक आकिव अली के निर्देशन में बनी ये एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है। जिसमें फिल्म का लीड स्टार अजय देवगन अधेड़ उम्र में अपने से आधे उम्र की एक लडक़ी से प्यार कर बैठता है। लेकिन साथ ही उसकी एक्स-वाइफ इस रिश्ते के खिलाफ है और उसकी लाइफ में मुश्किलें पैदा करती रहती है। फिल्म में अजय देवगन के साथ पहली बार रकुल प्रीत सिंह ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है तो वहीं, उनकी एक्स वाइफ के किरदार में तब्बू दिखाई दी है। तब्बू बीते साल अपनी फिल्म ‘अंधाधुन’ के जरिए खूब तारीफें बटोर चुकी है। इसके बाद उनका इस फिल्म में कॉमिक अंदाज देखने को मिल रहा है।