5वें दिन 50 करोड़ी होगी ‘दे दे प्यार दे’, पहला सप्ताह 60 करोड़!
By: Geeta Tue, 21 May 2019 7:02:22
निर्माता लव रंजन की अकीव अली निर्देशित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर सोमवार टेस्ट में पास हो गई है। सोमवार को आए कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। दूसरे सप्ताह में इसे बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘अलाद्दीन’ से मुकाबला करना पड़ेगा। इन दोनों फिल्मों का बज बना हुआ है जिसके चलते अजय देवगन की फिल्म के कारोबार पर खासा असर पड़ेगा।
#DeDePyaarDe puts up a strong total on Mon... Plexes [Mumbai, Delhi-NCR] are driving the biz... Needs to maintain the pace on weekdays to cover lost ground... Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr, Mon 6.19 cr. Total: ₹ 44.73 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुछ ताजा आंकड़े शेयर किए है। इसके मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे’ ने 4 दिनों में 44.73 करोड़ की कमाई की है। अजय देवगन की ये फिल्म देशभर में 3100 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 10.41 करोड़ की कमाई की थी। जोकि उम्मीद के मुकाबले काफी कम थी। इसके बाद रविवार को भी 65 प्रतिशत की उछाल नजर आई और तीसरे दिन का कलेक्शन 14.74 करोड़ का पहुंचा। पहले वीकेंड में ‘दे दे प्यार दे’ ने कुल 38.54 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 6.19 करोड़ की कमाई की। जिसके साथ कलेक्शन 44.74 करोड़ तक गया है।
चौथे दिन के आंकड़े सामने आने के बाद उम्मीद है कि मंगलवार को फिल्म की कमाई 50 करोड़ के पड़ाव को आसानी से पार कर लेगी। फिल्म में अजय देवगन का किरदार 50 साल के बिजऩेसमैन का है, जिसको 24 साल की लडक़ी से प्यार हो जाता है। फिल्म में तब्बू का किरदार अजय की एक्स वाइफ का है तो वहीं रकुल फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में है। ये लव स्टोरी पर आधारित है।