बॉक्स ऑफिस पर ‘दे दे प्यार दे’ का अद्र्धशतक, अब उम्मीदें ‘शतक’ की, स्थिरता पर निगाहें
By: Geeta Wed, 22 May 2019 6:11:25
निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित ‘दे दे प्यार दे’ का कारोबार अपने सामान्य वीकडेज में स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है। सोमवार टेस्ट को पास करते हुए इस फिल्म ने 100 करोड़ कमाई की उम्मीदों को बल दिया है। सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.19 करोड़ का कारोबार करने वाली दे दे प्यार दे ने मंगवार को 6.10 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं 50 करोड़ के पार पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। यदि इसी तरह से यह फिल्म अपना कारोबार करती रही तो निश्चित रूप से यह दूसरे सप्ताह में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।
#DeDePyaarDe crosses ₹ 50 cr on Day 5... Trends strongly on weekdays... Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr, Mon 6.19 cr, Tue 6.10 cr. Total: ₹ 50.83 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2019
फिल्म को हुई अब तक हासिल हुई कुल कमाई के आंकड़ें-
शुक्रवार, पहला दिन - 10.41 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन - 13.39 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन - 14.74 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन - 6.19 करोड़ रुपये
मंगलवार, पांचवाँ दिन - 6.10 करोड़ रुपये
कुल कमाई = 50.83 करोड़ रुपये
निर्देशक आकिव अली के निर्देशन में बनी ये एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है। जिसमें फिल्म का लीड स्टार अजय देवगन अधेड़ उम्र में अपने से आधे उम्र की एक लडक़ी से प्यार कर बैठता है। लेकिन साथ ही उसकी एक्स-वाइफ इस रिश्ते के खिलाफ है और उसकी लाइफ में मुश्किलें पैदा करती रहती है। फिल्म में अजय देवगन के साथ पहली बार रकुल प्रीत सिंह ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है तो वहीं, उनकी एक्स वाइफ के किरदार में तब्बू दिखाई दी है। तब्बू बीते साल अपनी फिल्म ‘अंधाधुन’ के जरिए खूब तारीफें बटोर चुकी है। इसके बाद उनका इस फिल्म में कॉमिक अंदाज देखने को मिल रहा है।