प्रकाश झा संग कोई फिल्म नहीं कर रहे अजय देवगन, सत्संग में साथ आने की थी उम्मीद
By: Geeta Fri, 03 May 2019 4:08:09
पिछले कई दिनों मीडिया में अजय देवगन और प्रकाश झा के एक साथ काम करने की खबरों का सिलसिला चल रहा था। इन समाचारों में कहा जा रहा था कि प्रकाश झा अपनी फिल्म ‘सत्संग’ के लिए अजय देवगन को लेना चाहते हैं लेकिन उनकी अजय देवगन से मुलाकात नहीं हो पा रही है। अब इन समाचारों या यूं कहें अफवाहों पर अजय देवगन ने जवाब देकर पूरी तरह से खारिज कर दिया है। गंगाजल, अपहरण, राजनीति और सत्याग्रह सरीखी फिल्मों में साथ काम कर चुके प्रकाश झा और अजय देवगन को लेकर सम्भावनाएँ थीं कि दोनों एक बार फिर फिल्म ‘सत्संग’ में साथ काम करेंगे। इसे लेकर प्रकाश ने राइटिंग, लोकेशन रेकी और रिसर्च वगैरह पूरी कर ली थी। हाल ही में वे प्रयागराज कुंभ में जाकर स्टॉक फुटेज भी शूट कर आए हैं।
इसके बाद से वे लगातार अजय देवगन से मिलने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। मगर अब इस फिल्म के लिए अजय का ऑन बोर्ड आना मुमकिन नहीं लग रहा है। दरअसल खुद अजय ने इसकी पुष्टि कर दी है। हाल ही में उन्होंने कहा, मैं इस साल पहले से ही कई फिल्मों में व्यस्त हूँ। मुझे नहीं मालूम कि ऐसी खबरें कहां से आ जाती हैं। मैं प्रकाश झा के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहा हूँ।