‘टोटल धमाल’ के जरिये अजय और माधुरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, अनिल भी पीछे नहीं

By: Geeta Mon, 25 Feb 2019 3:45:53

‘टोटल धमाल’ के जरिये अजय और माधुरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, अनिल भी पीछे नहीं

गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 62.40 करोड़ का कारोबार करते हुए जहाँ अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है, वहीं इस फिल्म के जरिये अजय देवगन (Ajay Devgn), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपने नाम एक-एक रिकॉर्ड कर लिया है। साथ ही इसके निर्देशक इन्द्र कुमार (Indra Kumar) के करिअर के लिए भी इस फिल्म ने कमाल कर दिया है। यह उनके करिअर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर वीकेंड वाली फिल्म बन गई है।

total dhamaal,total dhamaal box office,ajay devgn,madhuri dixit,anil kapoor,indra kumar,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस,अजय देवगन,माधुरी दीक्षित,अनिल कपूर,इंद्र कुमार,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वर्ष 2007 में निर्देशक इन्द्र कुमार (Indra Kumar) ने ‘धमाल’ नामक फिल्म से इस सीरीज को शुरू किया था। इसके बाद 2011 में उन्होंने ‘डबल धमाल’ नाम से इसका दूसरा भाग बनाया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 22.78 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, जबकि साल 2007 में जब धमाल आई थी तो पहले वीकेंड में फिल्म को 8 लाख रूपये की कमाई हुई थी। अजय देवगन (Ajay Devgn) की गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘रेड’ ने पहले तीन दिन में 41.01 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अनिल कपूर की ‘फन्ने खान’ ने पहले वीकेंड में 7.15 करोड़ और इस वर्ष ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ से 21 दिन पहले प्रदर्शित हुई ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ ने 11.83 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं दूसरी ओर माधुरी दीक्षित की पिछली हिंदी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ ने पहले वीकेंड में 8.84 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं, जो पहले के भाग में भी रहे हैं और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी के साथ ही मनोज पावहा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 18 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है। इन दोनों की जोड़ी की अन्तिम फिल्म ‘पुकार’ रही थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने और निर्माण बोनी कपूर ने किया था।

total dhamaal,total dhamaal box office,ajay devgn,madhuri dixit,anil kapoor,indra kumar,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस,अजय देवगन,माधुरी दीक्षित,अनिल कपूर,इंद्र कुमार,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए ये एक नया रिकॉर्ड बना है। उनकी बिना किसी त्यौहार या छुट्टी वाले दिन प्रदर्शित हुई फिल्म का सबसे बड़ा वीकेंड आया है। इससे पहले उनकी साल 2014 में 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने अपने पहले वीकेंड में 77.69 करोड़ का कारोबार किया था। साल 2017 में दीवाली के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘गोलमाल अगेन’ ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com