तमिलरॉकर्स ने लीक किया ‘दे दे प्यार दे’ का एचडी प्रिन्ट, प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद इंटरनेट पर मिली

By: Geeta Sun, 19 May 2019 00:35:32

तमिलरॉकर्स ने लीक किया ‘दे दे प्यार दे’ का एचडी प्रिन्ट, प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद इंटरनेट पर मिली

नई फिल्मों के कारोबार को तमिल रॉकर्स नामक साइट हौव्वा बनकर सामने आ गई है। इस साइट पर तमाम प्रकार के प्रतिबंधों के बावजूद भी कोई असर नहीं हो रहा है और यह प्रदर्शित होते ही नई फिल्मों को लीक कर रही है। लीक होने वाली फिल्मों में बॉलीवुड, टॉलीवुड, कालीवुड सहित हॉलीवुड भी शामिल है। कई बॉलीवुड फिल्मों सहित हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम ऑनलाइन लीक करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टार फिल्म दे दे प्यार रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और शनिवार को तमिलरॉकर्स की वेबसाइट पर दिखने लगी।

ajay devgn,tabu,de de pyaar de,de de pyaar de online leak,tamil rockers leak de de pyaar de,entertainment,bollywood ,अजय देवगन,तब्बू,दे दे प्यार  दे ऑनलाइन लीक,तमिल रॉकर्स,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

तमिलरॉकर्स वेबसाइट रिलीज हुई लेटेस्ट फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने के लिए बदनाम है। पायरेसी को रोकने के लिए बने सख्त कानून और इस पर सख्ती बरतने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद तमिलरॉकर्स फिल्मों को गैरकानूनी तरीके से लीक करने में सफल हो जाता है। तमिलरॉकर्स को कई बार बैन भी किया जा चुका है लेकिन वह हर बार न्यू डोमेन बदल-बदल कर यह काम करता है और लोग इसके प्रोक्सी सर्वर पर फिल्मों के लिए एक्सेस भी करते हैं।

तमिलरॉकर्स ने हाल की कुछ फिल्मों ‘एवेंजर्स:एंडगेम’, ‘लुका छुपी’, ‘गल्ली बॉय,’ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘विश्वासम’, ‘पेट्टा’, ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों को लीक किया है। इतना ही नहीं फिल्में लीक होने के मामले में हॉलीवुड भी सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले उसने हॉलीवुड की ‘फैनटेस्टिक बीट्स: द क्राइम्स ऑफ ग्रिडेलवाल्ड’ और ‘एक्वामैन’ और हालिया प्रदर्शित सबसे सफल फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ जैसी फिल्मों को भी ऑनलाइन लीक किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com