बॉक्स ऑफिस पर कल ‘दे दे प्यार दे’, ओपनिंग डे 10 से 12 करोड़!
By: Geeta Wed, 15 May 2019 3:33:55
अजय देवगन की बतौर हीरो पिछली तीन फिल्मों ‘गोलमाल अगेन’, ‘रेड’ और ‘टोटल धमाल’ ने सफलता का परचम लहराया है। इस वर्ष उनकी यह दूसरी प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें वे तब्बू और रकुल प्रीति सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस आशान्वित नजर आ रहा है, क्योंकि अजय की पिछली फिल्में सफल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बहुत ज्यादा बड़ी ओपनिंग तो नहीं लेगी लेकिन वह 10 से 12 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के गुरुवार को पेड प्री व्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह इसके कारोबार में अतिरिक्त इजाफा करेंगे। यदि ‘दे दे प्यार दे’ सफल रहती है तो अजय लगातार चौथी सफल फिल्म दे देंगे और इसके अवसर ज्यादा हैं।
लव रंजन द्वारा निर्मित और अकीव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सफलता की उम्मीद ज्यादा नजर आती है। इसका कारण यह है कि इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसन्द किया है। पिछले महीनों में जिन फिल्मों के ट्रेलर को पसन्द किया गया है उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। ‘दे दे प्यार दे’ के ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी देखने को मिल जाती है। यह एक ऐसे 50 वर्षीय पुरुष की कहानी है जिसे अपने से आधी उम्र की लडक़ी से इश्क हो जाता है। हास्यास्पद परिस्थितियां तब उत्पन्न होती हैं जब लडक़ी से पुरुष की वाइफ और बच्चे मिलते हैं।
इस लिहाज से कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। इस तरह की हास्य फिल्में पसंद की जा रही हैं जिसे देख यह भी माना जा सकता है कि यह फिल्म सफल भी रहेगी।