‘टोटल धमाल’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, तीन दिन और कमाई 62 करोड़ के पार
By: Geeta Mon, 25 Feb 2019 3:36:09
गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई निर्देशक इन्द्र कुमार की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने समीक्षकों द्वारा नकारे जाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने पिछले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए इस वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अजय देवगन (Ajay Devgn) सहित 5 अन्य नामी गिरामी सितारे हैं, जो हास्य फिल्मों के बादशाह माने जाते हैं।
#TotalDhamaal hits the ball out of the park... Swims past ₹ 60 cr... Word of mouth came into play on Day 1 itself... Terrific in mass circuits... Big growth at metros/plexes [Day 2 and 3]... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr. Total: ₹ 62.40 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
प्रदर्शन के 3रे दिन यानि रविवार को फिल्म ने 25 करोड़ 50 लाख रूपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म ने शनिवार के 20 करोड़ 40 लाख रूपये के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत का उछाल लिया। फिल्म ने ओपनिंग दिन पर 16 करोड़ 50 लाख का कारोबार किया था। ‘टोटल धमाल’ का कुल कारोबार अब 62 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया है। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2019 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है। ‘गली बॉय’ 72 करोड़ 45 लाख रूपये के साथ पहले स्थान पर है और ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी’ 41 करोड़ 35 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर है।