‘आर्टिकल 15’: ट्रेलर से पहले टीजर, ‘औकात’ बताते नजर आए आयुष्मान खुराना
By: Geeta Thu, 30 May 2019 4:05:19
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के दमदार टीजर के बाद ट्रेलर का भी स्पेशल टीजर जारी किया गया है। लीक से हटकर बने टीजर में पहले तो दर्शकों को लगता है कि वह ट्रेलर देख रहे हैं, लेकिन इसके बाद विडियो रूक जाता है और स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना दिखाई देते हैं। विडियो में वह कहते हैं ‘आपकी औकात आपको यह ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती’। दरअसल, इस डायलॉग के जरिए आयुष्मान ने फिल्म की थीम और समाज में अलग-अलग आधार पर मौजूद भेदभाव के मुद्दे को उठाने की कोशिश की है।
Iss Trailer Aur Baaki Trailers Mein 'Farq' Hai!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 30, 2019
Kya Aap Taiyaar Hain, Farq Ki Shuruwat Ke Liye?#Article15Trailer OUT NOW!#Article15 In Cinemas June 28 https://t.co/K6aHLTl92v@anubhavsinha #ManojPahwa #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/9e43EJ6jR3
फिल्म ‘आर्टिकल 15’ भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है जो धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थल के आधार पर होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है। बावजूद इसके भेदभाव के कारण कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो समाज को हिलाकर रख देती हैं। इसी तरह की सच्ची घटनाओं पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार की शाम को रिलीज किया जाना है। उससे पहले सामने आए इस ट्रेलर टीजर ने यकीनन दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। आयुष्मान खुराना फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं, जो इस सामाजिक बुराई से लडऩे की कोशिश करता है। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।