सशक्त है ‘बाला’ की पटकथा, सुनते ही तुरंत जुड़ाव हो गया: यामी गौतम

By: Geeta Tue, 07 May 2019 7:33:54

सशक्त है ‘बाला’ की पटकथा, सुनते ही तुरंत जुड़ाव हो गया: यामी गौतम

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का हिस्सा रही अभिनेत्री यामी गौतम 7 साल बाद एक बार फिर से आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। ‘विक्की डोनर’ में नजर आई यह जोड़ी अब निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘बाला’ में एक साथ दिखाई देगी। ‘बाला’ को लेकर यामी गौतम खासी उत्साहित हैं। आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘बाला’ की पटकथा से फौरन ही उन्हें जुड़ाव सा महसूस हो गया।

yami gautam,ayushmann khurrana,bala,badlapur,dinesh vijan,bollywood,entertainment ,उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,यामी गौतम,आयुष्मान खुराना,बाला,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

यामी ने एक बयान में कहा, ‘बाला’ ऐसी पटकथा रही जिससे मैंने फौरन जुड़ाव महसूस किया। फिल्म पर काम रही टीम बेहद प्रतिभाशाली है और खासकर ‘उरी’ के बाद मेरे लिए यह एक और बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने जैसा है। ‘उरी’ की जबरदस्त सफलता के साथ 2019 मेरे लिए बेहद शानदार रहा और जहां यह अभी भी देश के कुछ हिस्सों में दिखाई जा रही है वहीं एक और दिलचस्प कहानी के साथ शूटिंग करना अद्भुत है।’

‘बाला’ में यामी एक बार फिर निर्माता दिनेश विजान के साथ काम करेंगी, इससे पहले दोनों ‘बदलापुर’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं। इसमें भूमि पेडनेकर, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com