‘ये साली जिन्दगी’: ऑडिशन के दौरान अनजान शख्स के साथ होना पड़ा था इंटिमेट: अदिति राव हैदरी
By: Geeta Mon, 20 May 2019 2:21:58
लम्बे समय ये फिल्मी दुनिया से दूर रह रही अभिनेत्री अदिति राव हैदरी इन दिनों अपने एक साक्षात्कार को लेकर चर्चाओं में आ गई है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली-6’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदिति आखिरी मर्तबा सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ में नजर आई थीं। हालांकि इससे पहले भी वह रॉक स्टार, वजीर, बॉस और ये साली जिन्दगी में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा चुकी थीं। हाल ही में अदिति ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। अनाइता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो के दौरान आदिति राव हैदरी ने अपनी फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से जुड़े एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया, ‘फिल्म ये साली जिंदगी के ऑडिशन के दौरान मुझे एक ऐसे आदमी के साथ इंटिमेट होना था जिसे मैं जानती तक नहीं थी।’
अपने साक्षात्कार में अदिति फिल्म के एक्टर अरुणोदय सिंह का जिक्र कर रही थीं। अदिति ने कहा, ‘उस वक्त मैं उन्हें नहीं जानती थी। और, वह इतने लंबे-चौड़े हैं..मैं उस वक्त यही सोच रही थी यहां चल क्या रहा है।’ अदिति ने ये भी कहा कि अरुणोदय सिंह काफी विनम्र थे।’ गौरतलब है कि सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘ये साली जिन्दगी’ आदिति की दूसरी फिल्म थी। सुधीर मिश्रा अदिति की अभिनय प्रतिभा के कायल थे।
उन्होंने उन्हें केन्द्र में रखकर कभी ‘मेहरूनिसा’ नामक फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को लेने का मानस बनाया था। यदि यह दोनों सितारे उस फिल्म में आते थे तो यह उनकी ‘कुली’ के बाद आने वाली पहली फिल्म होती। अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो मणिरत्नम की फिल्म ‘बॉम्बे’ देखने के बाद इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए इंस्पायर हुईं। जब इस फिल्म में मनीषा कोईराला को ‘कहना ही क्या’ गाने में व्हाइट लहंगे में डांस करता देखने के बाद उनकी तरह बनने के लिए उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची।