काजल अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर शेरों संग लगाई दौड़, देखें वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 June 2019 4:03:56
'सिंघम (Singham)' फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 19 जून को दुबई में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया जिसका सेलीब्रेशन कुछ ज्यादा ही डिफ्रेंट था। काजल ने अपने दोस्तों के साथ नहीं बल्कि जानवरों के साथ बड़े प्यार से मनाया। काजल (Kajal Aggarwal) ने इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है कि काजल (Kajal Aggarwal) ने अपना जन्मदिन भालू को फल, जिराफ को पत्ते और मगरमच्छ को मीट खिलाकर मनाया है। इतना ही नहीं इन वीडियोज में काजल (Kajal Aggarwal) शेरों के साथ दौड़ लगाती भी दिख रही हैं। काजल ने अपनी सोशल मीडिया वॉल पर यह वीडियोज शेयर किए हैं। जिसके बाद से ही ये वीडियोज वायरल हो गए हैं।
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए फार्म के मालिकों को थैंक्यू कहते हुए लिखा, 'जिस प्यार और देखभाल के साथ आप इन शानदार जानवरों को पालते हैं वह अविश्वसनीय है, मुझे इनके इतना करीब आने देने के लिए और मेरे डर पर काबू पाने देने के लिए आपका थैंक्यू। मैं कीड़े-मकोड़ों से काफी डरती हूं और ये मेरे लिए बहुत बड़ी डील थी। अपने जन्मदिन के मौके पर इस फार्म पर मेरे लिए एक आनंददायक अनुभव था!' काजल के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें वैसे तो काजल (Kajal Aggarwal) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'क्यों हो गया ना' से साल 2004 में की थी। फिल्म में काजल ने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के साथ अभिनय किया था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काजल (Kajal Aggarwal) को काफी पहचान मिली। हालांकि 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' (Singham) से काजल अग्रवाल ने एक्टर अजय देवगन के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी की। इस फिल्म में काजल की एक्टिंग और कॉमेडी को काफी सराहा गया था।