ट्रोल होने के बाद प्रतीक-सान्या सागर बब्बर ने हटाई इंटिमेट फोटो, हाल ही में हुई है शादी

By: Geeta Sun, 17 Feb 2019 11:37:03

ट्रोल होने के बाद प्रतीक-सान्या सागर बब्बर ने हटाई इंटिमेट फोटो, हाल ही में हुई है शादी

अभिनेता से राजनेता बने राजबब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर की हाल ही में अपने परिजनों की मौजूदगी में अपनी एक दशक से ज्यादा पुरानी गर्ल फ्रेंड सान्या सागर के साथ शादी की थी। वैलेंटाइन के मौके पर प्रतीक बब्बर ने अपनी पत्नी सान्या सागर के साथ अपनी एक सैक्सी फोटो शेयर की जिसने इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त तहलका मचाया। इन दोनों की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आईं।

अपनी इस फोटो के जरिये प्रतीक ने सान्या को वैलेंटाइन विश किया। ज्ञातव्य है कि इस फोटो में दोनों इंटिमेट मोमेंट में नजर आ रहे थे। देखते ही देखते दोनों का यह टॉपलेस फोटो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था। इस फोटो में सान्या सागर पूरी तरह से टॉपलेस थीं। उनके स्तनों को प्रतीक बब्बर ने अपने बांये हाथ से पूरी तरह से ढक रखा था। फोटो में ऐसा लग रहा था जैसे प्रतीक सान्या के दांये स्तन को अपने हाथों से दबा रहे हैं।

sanya sagar,prateik steamy valentine day photo,prateik babbar trolled for hot photo,prateik babbar sanya sagar wedding,prateik babbar,prateik and sanya intimate photo ,सान्‍या सागर, प्रतीक सान्‍या की शादी, प्रतीक सान्‍या इंटिमेट फोटो, प्रतीक बब्‍बर

इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने पत्नी के साथ इस तरह की फोटो शेयर करने पर प्रतीक बब्बर की जमकर खिंचाई की। उनकी इस तस्वीर पर जबरदस्त आपत्तिजनक प्रतिक्रियाएँ आईं जिसे देखने व पढऩे के बाद प्रतीक बब्बर ने अब अपने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। लेकिन उनके इस फोटो को डिलीट करने से क्या होगा, क्योंकि कई यूजर्स अभी भी उनकी फोटो को अपने अन्य साथियों को फॉरवर्ड कर रहे हैं। कई मीडिया साइट्स अभी भी इस फोटो को अपनी खबरों के साथ चला रहे हैं।

शादी से पहले प्रतीक व सान्या सागर करीब एक दशक से ज्यादा समय से दोस्त रहे हैं। गत वर्ष गोवा में प्रतीक बब्बर ने सान्या सागर को प्रपोज किया था, जिसे सान्या ने स्वीकार कर लिया था। उस वक्त प्रतीक ने कहा था, सान्या सबसे बेहतरीन महिला हैं, जिनके साथ मैं अपनी जिन्दगी गुजारना चाहूँगा। मुझे उनके साथ थोड़ा वक्त बिताने के बाद यह अहसास हो गया कि मुझे इन्हीं से शादी करनी चाहिए।

sanya sagar,prateik steamy valentine day photo,prateik babbar trolled for hot photo,prateik babbar sanya sagar wedding,prateik babbar,prateik and sanya intimate photo ,सान्‍या सागर, प्रतीक सान्‍या की शादी, प्रतीक सान्‍या इंटिमेट फोटो, प्रतीक बब्‍बर

बतौर नायक फिल्मों में काम शुरू करने वाले प्रतीक बब्बर को विशेष सफलता नहीं मिली है। इन दिनों वे बॉलीवुड में खलनायक के रूप में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। खलनायक के तौर पर गत वर्ष वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-2’ और अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ में नजर आए थे। ‘मुल्क’ में उन्होंने एक ऐसे युवा मुस्लिम का किरदार निभाया था जो लोगों के तानों से परेशान होकर आतंकवादी बन जाता है, जिसके चलते उसका पूरा परिवार मुसीबतों से घिर जाता है। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर, नीना गुप्ता और तापसी पन्नू नजर आए थे। इन दिनों वे निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com