पीएम मोदी बायोपिक: रतन टाटा के रूप में नजर आएंगे बोमन ईरानी, पूरी की शूटिंग

By: Geeta Thu, 21 Feb 2019 12:56:37

पीएम मोदी बायोपिक: रतन टाटा के रूप में नजर आएंगे बोमन ईरानी, पूरी की शूटिंग

कुछ दिनों पहले ही अपना होम प्रोडक्शन ‘ईरानी फिल्म्स’ शुरू करने वाले अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनने वाली फिल्म में भारत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद में पूरी की है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और अभिनेता सुरेश ओबेराय मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं जो दर्शकों को सरबजीत, मैरी कॉम और उड़ता पंजाब सरीखी फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में सुरेश ओबेराय के बेटे विवेक आनन्द ओबेराय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म के साथ अभिनेत्री जरीना बहाव को जोड़ा गया था, जो इसमें मोदी की माँ की भूमिका निभाएंगी।

actor boman irani,boman irani ratan tata,modi biopic,narendra modi,omung kumar,pm narendra modi biopic,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बोमन ईरानी,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,रतन टाटा,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बोमन (Boman Irani) ने हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में कहा कि, मुझे सोशल मीडिया पर हमेशा ऐसी टिप्पणियां मिलती हैं कि मैं रतन टाटा (Ratan Tata) से मिलता-जुलता हूं। मैं हमेशा से सोचता था कि जिस दिन भी मुझे इस भूमिका का प्रस्ताव मिलेगा, मैं इसे खुशी से निभाना चाहूंगा। इसलिए जब उमंग, संदीप और विवेक ने मुझे भूमिका के लिए फोन किया, तो इसे करने के लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। काफी शानदार टीम है और उमंग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमने पहले ही फिल्म में मेरे हिस्से की शूटिंग कर ली है और यह बहुत अच्छा रहा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com