आ रहे हैं दोबारा ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’, अब कोई रोक नहीं सकता
By: Geeta Mon, 20 May 2019 11:52:08
लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रदर्शन को तरस रही ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ अब आगामी 24 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें लिखा है ‘आ रहे हैं दोबार पीएम नरेन्द्र मोदी अब कोई रोक नहीं सकता।’ इस पोस्टर का अनावरण केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी को शंख बजाते हुए दिखाया गया है और उनके सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी बनी हुई है।
BJP leader Nitin Gadkari unveils the new poster of #PMNarendraModi... Vivek Anand Oberoi essays the title role... Directed by Omung Kumar B... 24 May 2019 release. pic.twitter.com/EgENtL3IwY
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है ... #PMNarendraModi #DekhengeModiBiopic#PMNarendraModiOn24thMay@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @ModiTheFilm2019 @anandpandit63 @LegendStudios @AcharyaManish7 @tseries pic.twitter.com/rZ4Q0pqo7v
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने भी फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत में हर बड़े काम की शुरुआत शंख बजा कर की जाती है। पोस्टर पर फिल्म के नाम से पहले लिखा है, आ रहे हैं दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी (फिल्म का नाम) अब कोई रोक नहीं सकता।’ इतना ही विवेक ओबेरॉय ने इस ट्विटर पोस्ट के जरिए मैसेज दिया है कि अब फिल्म को रिलीज होने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने हैशटेग के साथ देखेंगे मोदी बायोपिक और पीएम नरेंद्र मोदी ऑन 24 मई लिखा है। यानी फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट आने के अगले दिन रिलीज होगी।
फिल्म में विवेक आनन्द ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, मनोज जोशी, बरखा सेनगुप्ता, दर्शन कुमार और जिमेश पटेल अहम किरदारों में हैं। ओमंग कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज होगी।