ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने लिखा- सच्चे सुपरस्टार... फोटो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Feb 2019 12:05:02

ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने लिखा- सच्चे सुपरस्टार... फोटो वायरल

इन दिनों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं और उनसे मिलने बॉलीवुड के कई सितारे जा चुके हैं। इसी कड़ी में हाल हि में उनसे मिलने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) पहुंचे। इस बात की जानकारी देते हुए ऋषि कपूर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो की है। नीतू कपूर ने इस फोटो के साथ लिखा हैः 'आप किसी के साथ कितना समय बिताते हैं, यह मायने नहीं रखता है। बल्कि यह मायने रखता है कि आप उस समय कितना कुछ देते हैं। आमिर ने हमें प्यार, सम्मान और खुशी को ढेर सारे मौके दिए। वे सच्चे सुपरस्टार हैं।' इस तरह नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ आमिर खान (Aamir Khan) की मुलाकात को बयान किया है। आमिर खान की ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) ने 2006 में 'फना' फिल्म में काम किया था। हालांकि 'दामिना' फिल्म में भी ऋषि कपूर और आमिर खान थे, लेकिन उस फिल्म में आमिर खान का कैमियो था। लेकिन आमिर खान और ऋषि कपूर की ये फोटो जबरदस्त ढंग से वायरल हो रही है।

बता दे, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) न्यूयॉर्क में इलाज के लिए पिछले सितंबर में अमेरिका गए थे, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि ऋषि कपूर किस तकलीफ से जूझ रहे हैं, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी गई है। नीतू कपूर समय-समय पर ऋषि कपूर की फोटो पोस्ट करती रहती हैं। रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ पापा से मिलने पहुंचे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com