‘मोगुल’ से बाहर हुए सुभाष कपूर, आमिर खान का पुनर्प्रवेश

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 12:55:43

‘मोगुल’ से बाहर हुए सुभाष कपूर, आमिर खान का पुनर्प्रवेश

पिछले दो सालों से लगातार चर्चाओं में रही भूषण कुमार की फिल्म ‘मोगुल (Mogul)’ एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान की वापसी हो गई है और साथ ही इसके निर्देशक सुभाष कपूर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस फिल्म से आमिर खान बतौर निर्माता के जुड़े हुए थे। फिल्म में नायक के तौर पर अक्षय कुमार को लिया गया था लेकिन कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। इसके बाद इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) का नाम मीटू कैम्पेन (MeToo) में जुड़ा जिसके चलते आमिर खान ने बतौर निर्माता स्वयं को इससे अलग कर लिया। तभी से भूषण कुमार अपने पिता की इस बॉयोपिक को दूसरे निर्माता अभिनेता के साथ बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन अब इस फिल्म से एक बार फिर से आमिर खान (Aamir Khan) के जुडऩे का संकेत मिल रहा है। इस बात की जानकारी सिनेब्लिट्ज मैगजीन ने दी है।

aamir khan,gulshan kumar,mogul,subhash kapoor,metoo,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आमिर खान,गुलशन कुमार,मोगुल,सुभाष कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सिनेब्लिट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल (Mogul)’ को करने के लिए हामी भर दी है। उनका इस फिल्म में पुनप्र्रवेश निर्देशक सुभाष कपूर को बाहर करने के बाद हुआ है। भूषण कुमार चाहते थे कि आमिर खान ही ‘मोगुल’ में उनके पिता का किरदार निभाये जिसके चलते उन्होंने काफी सोच विचार के बाद सुभाष कपूर को इस फिल्म से बाहर कर दिया। आमिर पहले इस फिल्म के साथ बतौर सह निर्माता जुड़े थे लेकिन अब वे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में भी नजर आएंगे। हालांकि अब इस बात का कोई जिक्र नहीं हो रहा है कि वे बतौर निर्माता भी रहेंगे या सिर्फ अभिनेता के तौर पर इसमें काम करेंगे।

aamir khan,gulshan kumar,mogul,subhash kapoor,metoo,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आमिर खान,गुलशन कुमार,मोगुल,सुभाष कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मैगजीन के अनुसार भूषण कुमार चाहते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) ही उनके पिता की भूमिका निभाए और स्वयं आमिर खान (Aamir Khan) भी मोगुल (Mogul) का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के लिए अब नए निर्देशक की तलाश की जाएगी, जैसे ही कोई नया निर्देशक मिल जाता है वैसे ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। अब सोचने वाली बात यह है कि निर्देशक भूषण कुमार की पसन्द का होगा या आमिर खान की पसन्द का, क्योंकि आमिर खान जिस फिल्म से जुड़ जाते हैं उस फिल्म के हर विभाग में उनकी दखलंदाजी होती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com