बजट के चलते बंद होने की कगार पर कमल हासन की ‘इंडियन-2’

By: Geeta Wed, 20 Feb 2019 4:45:07

बजट के चलते बंद होने की कगार पर कमल हासन की ‘इंडियन-2’

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के बाद निर्देशक एस. शंकर ने अपनी 1996 की सुपरहिट फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल पर काम करना शुरू किया जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राजनीतिक गलियारों में उतर चुके कमल हासन की अन्तिम फिल्म माना जा रहा था। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और निर्माताओं की ओर इस फिल्म के पोस्टर्स भी जारी किए जा चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि यह फिल्म बंद होने के कगार पर है। इस फिल्म के बजट को लेकर निर्माता और निर्देशक में तनातनी इतनी बढ़ गई है कि निर्माता इसे बन्द करने का मानस बना रहे हैं।

kamal haasan,indian 2,lyca production ,कमल हसन,इंडियन 2

मीडिया रिपोट्र्स कि मानें तो निर्देशक शंकर की फिल्म के निर्माताओं से बजट को लेकर कुछ बहस हो गई है। इस फिल्म के निर्माता रजनीकांत और शंकर की फिल्म ‘2.0’ का निर्माण करने वाली लाइका प्रोडक्शन ही है। फिल्म का बजट निर्धारित बजट से लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण इसकी शूटिंग में दिक्कत आ रही है। निर्देशक शंकर और लाइका प्रोडक्शन के बीच फिल्म के भारी-भरकम बजट पर आम सहमति नहीं बन पा रही है, इसी कारण निर्माता इस प्रोजेक्ट से बैकआउट करने का मन बना रहे हैं। खबर है कि अगर निर्माता ‘इंडियन 2’ से अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं तो यह फिल्म कभी भी सिनेमाघरों की स्क्रीन तक नहीं पहुंच पाएगी।

kamal haasan,indian 2,lyca production ,कमल हसन,इंडियन 2

लाइका प्रोडक्शन, रजनीकांत और निर्देशक शंकर ने ‘2.0’ का निर्माण मिलकर किया था, लेकिन निर्माता फिल्म को लेकर जिस तरह की सफलता और कमाई की उम्मीद कर रहे थे, वह उस ग्राफ तक नहीं पहुंचे। निर्माताओं को हुई इस हानि को पूरा करने के लिए रजनीकांत ने उनकी अगली फिल्म के लिए अपनी फीस भी कम कर दी है। ऐसे में निर्माता कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ पर बड़ा दांव खेलने से डर रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com