जॉन अब्राहम की एक और फिल्म, बाइकर्स और बाइक्स पर होगा कथानक

By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:45:20

जॉन अब्राहम की एक और फिल्म, बाइकर्स और बाइक्स पर होगा कथानक

आगामी 5 अप्रैल को दर्शकों के सामने अपनी एक और एक्शन फिल्म ‘रॉ’ (रोमियो अकबर वॉल्टर Romeo Akabar Walter) के जरिये परदे पर नजर आने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने हाल ही में एक और फिल्म साइन की है जो बाइक्स और बाइक राइडर्स पर आधारित होगी। अपनी इस फिल्म की जानकारी उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। जॉन ने ट्वीट कर कहा, ‘एक कहानी, जो मेरे दिल के काफी करीब है। इस सफर की शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।’

जॉन अब्राहम (John Abraham) निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा (Rensil D'Silva) की आगामी फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अपना बाइकर अवतार दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। जॉन ने बुधवार को कहा कि उनकी इस फिल्म की कहानी बाइक्स के इर्द-गिर्द घूमती है और इसके लिए उन्होंने निर्माता अजय कपूर और डिसिल्वा के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। डिसिल्वा ने वादा किया है कि फिल्म रोमांच से भरपूर होगी।

satyameva jayate,rensil dsilva,parmanu,john abraham,raw,romeo akbar walter,john abraham news,john abraham movies,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जॉन अब्राहम,बाइक्स,बाइक राइडर्स,रोमियो अकबर वाल्टर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जॉन ने इससे पहले फिल्म ‘धूम’ में बाइक्स के लिए अपने जुनून को दर्शाया था। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह कहानी मानवीय रिश्तों के बारे में है। मैंने दो साल पहले राइडर्स और बाइक्स के प्रति उनके प्यार पर फिल्म बनाने का फैसला किया था। उसके बाद से इस विषय पर बहुत सी रिसर्च और वक्त लगाया गया।’ इसी के साथ जॉन अगले महीने अपनी फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com