बॉयफ्रेंड हिमांश से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूटीं नेहा कक्कड़, फैंस के साथ शेयर किया दिल का दर्द

By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Dec 2018 4:13:34

बॉयफ्रेंड हिमांश से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूटीं नेहा कक्कड़, फैंस के साथ शेयर किया दिल का दर्द

बॉलीवुड की फेमस सिंगर और यू-ट्यूब पर अपने गानों से फैंस का दिल जीतने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Breakup) का ब्रेकअप हो चुका है। नेहा का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने सारे पोस्‍ट डिलीट भी कर दिए। नेहा ने एक के बाद एक कई पोस्‍ट इंस्‍टाग्राम पर डाले थे। नेहा के दुखभरे स्टेटस देख उनके फैन्स काफी परेशान हैं। हिमांश के साथ नेहा का अफेयर छिपा हुआ नहीं था। दोनों ही कई बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर चुके थे। अब अचानक से ना जाने दोनों के बीच किस मतभेद को लेकर दूरियां आई हैं

bollywood,neha kakkar,breakup,himash kohli ,बॉलीवुड,नेहा कक्कर,हिमांश कोहली

नेहा के एक पोस्‍ट में लिखा कि हां मुझे पता है कि मैं सेलिब्रेटी हूं। मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी तो हूं। आज कुछ ज्‍यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं। इसी तरह एक पोस्‍ट में नेहा ने लिखा कि मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं। खैर सब कुछ गवां कर होश में अब आए तो क्‍या किया।

bollywood,neha kakkar,breakup,himash kohli ,बॉलीवुड,नेहा कक्कर,हिमांश कोहली

नेहा रियलि‍टी शो इंडियन आइडल जज कर रही हैं। शो की शूटिंग के दौरान सेट पर जब एक कंटेस्‍टेंट ने इमोशनल गाना गाया तो नेहा कंट्रोल नहीं कर पाई और फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्‍ट करके फैंस के साथ इस बात को साझा भी किया। बता दें कि कुछ महीने पहले ही नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर सरेआम अपने प्‍यार को कुबूल किया था। इसके अलावा भी दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे की फोटोज से भरे हुए हैं। नेहा काफी इमोशनल लड़की हैं और इसका अंदाजा उन पोस्‍ट देखकर पता चलता है जिन्‍हें बाद में नेहा ने डिलीट कर दिया।

bollywood,neha kakkar,breakup,himash kohli ,बॉलीवुड,नेहा कक्कर,हिमांश कोहली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com