फिल्म 'अय्यारी', नीरज पांडे सहित पूरी टीम को लगा बड़ा झटका
By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Feb 2018 4:02:33
नीरज पांडे की हालिया रिलीज फिल्म 'अय्यारी' इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर ने फिल्म की पूरी टीम को हैरत में डाल दिया है और नीरज पांडे सहित फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह एक बड़ा झटका है।
खबर के अनुसार, एक सरकारी बस में 'अय्यारी' का पायरेटेड वर्जन बस में सवार लोगों को दिखाया गया और यह खबर 'अय्यारी' की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।
नीरज पांडे इस खबर से बेहद नाराज हैं और उन्होंने जनता सहित सरकार से 'नो टू पायरेसी' की दरख्वास्त की है।
नीरज पांडे ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा, "दुख की बात है कि इतनी जागरूकता के बावजूद सरकारी बस में पायरेटेड वर्जन दिखाया जा रहा है। इस पर सख्त कदम उठाने का आग्रह करता हूं और साफ शब्दों में नो टू पायरेसी।"
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
वही फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारें में बात की जाए तो भारत में कुल 1754 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म अपने चौथे दिन ही टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी रफ्तार पकड़ी जिसके बाद लगा कि माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 'अय्यारी' ने रविवार तक कुल 11.75 करोड़ रुपए कमाए थे। जिसके बाद सोमवार को कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने केवल 1.50 करोड़ की कमाई की। 60 करोड़ के बजट में बनी 'अय्यारी' ने पहले दिन 3.25 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़, रविवार को 4.25 करोड़ रुपए और सोमवार को करीब 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने कुल 13.25 करोड़ कमा लिए हैं।
#Aiyaary - OVERSEAS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
Opening weekend: $ 944,000 [₹ 6.09 cr]
North America: $ 363k
UAE-GCC: $ 320k
UK: $ 65k
ANZ and Fiji: $ 99k