Amavas Box Office Report : दर्शकों को डराने में असफल हुई ‘अमावस’, पहले दिन की कमाई 1 करोड़ से कम!

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 08:40:53

Amavas Box Office Report : दर्शकों को डराने में असफल हुई ‘अमावस’, पहले दिन की कमाई 1 करोड़ से कम!

बॉक्स ऑफिस पर आज प्रदर्शित हुई हॉरर फिल्म ‘अमावस (Amavas)’ दर्शकों को तरस गई है। इस फिल्म को भारत भर में बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया गया है, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बनाए रखी है। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल का है जो इससे पहले भी कई हॉरर फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने काफी समय बाद वापसी की है। फिल्म का निर्माण अभिनेता सचिन जोशी ने किया है।

लाइफ बैरी डॉट कॉम के अनुसार ‘अमावस’ पहले दिन 75 लाख से एक करोड़ की कमाई कर सकती है (Amavas Box Office)। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। फिल्म की कहानी से ज्यादा फिल्म के निर्देशक भूषण को फिल्म की स्टार कास्ट से उम्मीदें हैं। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि नरगिस फाखरी और सचिन जोशी की जोड़ी और फिल्म का हॉरर दर्शकों को पसन्द आएगा।

nargis fakhri,amavas,amavas box office report,amavas box office collection,amavas first day box office collection,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,नर्गिस फाखरी,अमावस,अमावस की पहले दिन की कमाई,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म का प्रमोशन नरगसि ने बीच में छोड़ा

बीते दनिों नरगिस ने रिलीज डेट पास होने के बावजूद फिल्म का प्रमोशन कैंसल कर दिया. नरगसि के ऐसा करने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ बताई गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस बार-बार मीडिया के उदय चोपड़ा से लिंकअप और अमेरिकन डायरेक्टर मैट अलोंजो से ब्रेकअप पर पूछे जाने वाले सवालों से परेशान हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने इंटव्यू कैंसल कर दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com