खुलासा!! 'गोल्ड' नहीं इस फिल्म से करी थी मौनी रॉय ने बॉलीवुड में एंट्री
By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Aug 2018 6:09:51
अक्षय कुमार Akshay Kumar और मौनी रॉय Mouni Roy की फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने इस मौके का भरपूर फायदा भी उठाया है। पहले दिन 25.25 करोड़ का कारोबार करने वाली गोल्ड Gold ने 7 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। पहले वीकेंड में 70 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म में 7वे दिन 4.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। टोटल कमाई की बात की जाये तो इस फिल्म में 80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को मिली सफलता से दोनों स्टार बेहद खुश है। बता दे, इस फिल्म से टीवी की नागिन मौनी रॉय ने बॉलीवुड में एंट्री ली है।
फिल्म को मिली सक्सेस के मौके पर दैनिकभास्कर.कॉम से बातचीत के दौरान मौनी रॉय ने बयाता कि शूटिंग के दौरान उन्हें बंगाली बोलने में थोड़ी प्रॉब्लम हुई लेकिन उन्होंने मैनेज कर लिया। बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सवाल के जवाब में मौनी ने बताया कि उन्होंने 15 साल पहले फिल्म 'रन' में एक गाने में काम किया था। इस गाने में उनके साथ अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan थे।
मौनी ने बताया- 'मैं उस वक्त कॉलेज में पढ़ती थी। एक फ्रेंड ने आकर बताया कि एक फिल्म के गाने में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। और इसके बदले में कुछ पैसे भी मिलेंगे। मैं भी पॉकेट मनी के लालच में चली गई। अक्षय कुमार द्वारा उन्हें घमंडी कहने के सवाल पर मौनी बोलीं उन्होंने झूठ बोला था। अक्षय अक्सर सेट पर प्रैंक करते थे। उनके साथ भी कई बार प्रैंक किया। मौनी बोली एक बार तो अक्षय ने रिपोर्टर बनकर उनसे बात की थी। और जब सच्चाई सामने आई तो सभी लोग खूब हंसे थे और उन्हें रोना आ गया था। शादी के सवाल पर मौनी बोली- जब होनी होगी हो जाएगी। इसके लिए अभी से सोचने की जरूरत नहीं।
बता दें, अक्षय कुमार की 'गोल्ड' को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि 'सत्यमेव जयते' 5वीं पोजिशन पर है। 'बागी-2' को पछाड़ 'गोल्ड' ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया। मालूम हो कि, 'गोल्ड' एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है।